महावीर अग्रवाल
मंदसौर ९ अप्रैल ;अभी तक ; महान क्रांतिकारी एवं देशभक्त संगठन दशपुर जागृति संगठन द्वारा 8 अप्रैल की संध्या को भारत माता चौराहे पर पहुंचकर 1857 की क्रांति के महानायक मंगल पांडे का बलिदान दिवस तीन मशालों की प्रज्वलन के साथ मनाते हुए भारत माता माल्यार्पण एवं मंगल पांडे की तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं शपथ के साथ मनाया गया। देश के युवाओं को देशभक्त बनने वाले एनसीसी ऑफिसर विजय सिंह पुरावत की पदोन्नति पर शाल श्रीफल माला पहनाकर उनका स्वागत भी किया गया।
इस अवसर पर संगठन के संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा कहा गया कि राष्ट्र को आजादी अंग्रेजों से तो मिली लेकिन आज देश के अंदर एक भी स्थान ऐसा शेष नहीं रहा है जहां पर भ्रष्टाचार का बोलबाला नहीं है मंगल पांडे का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। इसके लिए संगठन द्वारा सबसे पहले राजतंत्र में जो बैठे उन भ्रष्टाचारियों की गिरफ्तारी के लिए 2026 तक विशेष अभियान चलाकर भ्रष्टाचारों की जेल की यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाएगी। इसका विश्वास है चारों तरफ कई भष्टाचार राजनेताओं ने अपने दलालों के माध्यम से जो लूट घसोट मचाते हुए जो लंबी धन की और माफियाओं की विरासत खड़ी करी है वह घवसत करने का समय आ चुका है परिवर्तन होगा यह पूर्ण रूप से विश्वास रखें।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पौराणिक ने कहा हमारे द्वारा यह अभियान क्रांतिकारियों को स्थापित करने के साथ उनके विचारधारा को भी स्थापित करने का संकल्प ले रहा है हम केवल मूर्ति तक ही सीमित नहीं उनके विचारों का देश बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने कहा मंगल पांडे जैसे महान क्रांतिकारी के लिए आज राजतंत्र के पास समय नहीं है सैकड़ो नहीं हजारों नेताओं के दलाल मिलकर राष्ट्र को गुमराह करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त होकर वह क्या राष्ट्र को बचाएंगे मुंह में राम बगल में छुरी अब चलने वाला नहीं कथनी करनी भिन्न हो चुकी है महान क्रांतिकारियों के देश में ऐसा होगा कल्पना नहीं है।
संगठन के कोषाध्यक्ष आरसी पांडे ने कहा इस देश को कौन बचाएगा जहां एक सुप्रीम कोर्ट के जज के यहां पर करोड़ों रुपए मिलते हैं दूसरा 51 किलो सोना पकड़ा जाता है और राजतंत्र मुंक दर्शक बनकर देख रहा है कोई नहीं बोल रहा इससे यह लगता है परिवर्तन लाना होगा राजनेताओं की संपत्ति हजारों करोड़ों रुपए में पहुंच चुकी है सबको सब मालूम है लेकिन मौन होकर राष्ट्र के लोग देख रहे हैं यह चिंता का विषय है लेकिन यह दसपुर जागृति संगठन महान क्रांतिकारियों के बलिदान को बेकार नहीं जाने देगा सफेद कपड़े पहनकर काले कारनामे में नहीं चलेंगे जैसे बोलते हो और दीखते हो ऐसे कार्य भी होना चाहिए।
संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्र कुमार विश्नोई ने कहा कि आज संगठन ने यह सिद्ध कर दिया कि केवल क्रांतिकारियों को याद करने का समय देश भक्तों के पास है राजनेताओं के पास नहीं उन्हें तो अपने खजाने को भरने की फुर्सत नहीं ऐसे कई राजनेता अपने दलालों के माध्यम से तेजी से संपत्ति बढ़ा रहे हैं वह क्या मंगल पांडे के लिए समय निकालेंगे चोर चोर मौसेरे भाई जैसा काम देश के अंदर चल रहा है देश के बड़े पद पर जो मुख्यमंत्री बनकर अपने बच्चों की शादी करोडों रुपए में करते हैं दो-दो तीन-तीन जगह जिनकी रिसेप्शन किए जाते हैं। उन कार्यक्रमों में दोनों पार्टियों के नेता अपनी चोंच मिलाकर आनंद उठा रहे हैं और जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। ऐसे देश के अंदर जहां एक गरीब अपने बच्चों की शादी के लिए लोन लेकर कार्य कर रहा है वहां इस प्रकार के नेता यह सिद्ध कर रहे हैं कि तुम भी नेता बनो और देश को बेवकूफ बना बनाकर अपने काम पूरे करो पूरे राष्ट्र के अंदर अरब खरब की संपत्ति दोनों मुख्य पार्टियों के नेताओं के पास है । महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री अब्दुल कलाम अटल बिहारी वाजपेयी मदन मोहन मालवीय नरेंद्र मोदी की ईमानदारी के नाम पर इन लोगों ने खूब काम कर लिया है लेकिन विश्वास प्रधानमंत्री पर है कि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा। यह परिवर्तन देशभक्तों को लाना होगा यह दूसरी क्रांति कहलाएगी जब भ्रष्टाचार को जेल में डालने का काम ऐसे देशभक्त संगठन करेंगे। भगत सिंह की फांसी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान मंगल पांडे की फांसी बेकार नहीं जाएगी यह विश्वास करें।
संगठन के उपाध्यक्ष बी एस सिसोदिया ने कहा आज हम यह कह रहे हैं कि क्रांतिकारियों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा इस पर विश्वास रखें परिवर्तन होकर रहेगा मंगल पांडे ने गाय की चर्बी के कारतूसों को अपने धर्म भ्रष्ट न हो इसके लिए बड़ा आंदोलन खड़ा किया था संगठन के संरक्षक रविंद्र पांडे ने कहा यह देश का पहला संगठन 15 वर्षों से लगातार एक अलग जगह आ रहा है इसने एहसास कर दिया कि यह देश क्रांतिकारी के बलिदान वाला देश उनकी स्मृतियों को विलुप्त नहीं होने देगा उनके बलिदान को बेकार नहीं जाने देगा और बड़े परिवर्तन करके ही रहेगा ।
इस अवसर पर एनसीसी के ऑफिसर विजय सिंह पुरावत को शाल श्रीफल के साथ उनका सम्मान किया गया। श्री पुरावत ने कहा कि यह मेरा संगठन है मैं इसके लिए समर्पित हूं मेरा जो सम्मान भारत माता के श्री चरणों में मंगल पांडे के बलिदान दिवस पर किया है मुझे एहसास कराता है कि मुझे हजारों सैकड़ो युवा देशभक्त खड़े करना होंगे यह युवा बच्चे ही आगे चलकर भारत के अंदर एक नई दिशा देंगे बंसीलाल टाक द्वारा कहा गया कि जो राष्ट्र को अंग्रेजों से मुक्त करने के लिए आगे आए थे उनको याद करने का कार्य लगातार किया जाना साधारण बात नहीं लेकिन 15 वर्षों से संगठन अपनी गतिविधियां तेज कर रहा है यह बीज अंकुरित होकर बड़े रूप लेंगे आप गांव-गांव के अंदर क्रांतिकारियों को याद किया जाना शुभ संकेत है महेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें खुशी है कि आज हम महान क्रांतिकारियों को चेहरे को देख पा रहे हैं संगठन अपने संकल्प के साथ दिल्ली तक अपनी आवाज को बुलंद करते हुए महान क्रांतिकारी का देश बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से अपना संपर्क बनाए हुए हैं इसके लिए संपूर्ण राष्ट्र को जगाने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे हम शपथ लेते हैं मंगल पांडे के बलिदान दिवस पर आज से हम बड़े परिवर्तन की ओर अग्रसर होंगे।
इस अवसर पर संगठन के मीडिया प्रभारी जयंत भावसार के पूरे परिवार संगठन की सेवा करने की शपथ ली जयंत भावसार के पिता सतीश भावसार एवं उनकी माताजी हेमलता भावसार और उनकी बहन इशिता भाषा ने संगठन के कार्यकर्ता जोड़ने का संकल्प लिया मंगल पांडे के इस बलिदान दिवस पर विजय सिंह पुरावत के साथ कई एनसीसी कैडेट उपस्थिति दर्ज कराई उन्होंने भी मंगल पांडे के जीवन परिचय पर ध्यान देते हुए राष्ट्र सेवा करने का संकल्प लिया सेवा क्षेत्र में कार्य करने सेवा क्षेत्र में कार्य करने वाले सुनील बंसल ने कहा कि आज राष्ट्र को सेवाभावी एवं कर्तव्यनिष्ठ लोगों की बहुत आवश्यकता है सभी ने मंगल पांडे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संकल्प द्वारा आया कि हम शपथ लेते हैं राष्ट्र के अंदर बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक और आजादी की आवश्यकता है आज उनके त्याग और बलिदान को हम बेकार नहीं जाने देंगे और बहुत जल्दी अमीर गरीब की खाई मिटाने के लिए राष्ट्र के राजतंत्र की जांच करने के लिए उनके दलालों एवं भ्रष्टाचार्यों की जेल यात्रा करने का संकल्प लेते हैं हम संकल्प लेते हैं महान क्रांतिकारी का सपना का देश बनाएंगे और उनके बलिदान दिवस और जन्मदिवस को मानते रहेंगे कार्यक्रम का आभार मानते हुए संगठन सचिव आशीष बंसल ने कहा इस संगठन को और देशभक्त की आवश्यकता है जो हमारे सपनों को पूरा करेगा हमारा सपना है अमीर गरीब की खाई मिटाना है हर व्यक्ति की जांच करना है धर्म और राजनीति के कट्टरवाद से दूर होकर राष्ट्र भक्ति को और आगे बढ़ाना है यह दशपुर जागृति संगठन सपना पूरा करेगा यह जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी जयंत भावसार द्वारा दी गई।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पौराणिक ने कहा हमारे द्वारा यह अभियान क्रांतिकारियों को स्थापित करने के साथ उनके विचारधारा को भी स्थापित करने का संकल्प ले रहा है हम केवल मूर्ति तक ही सीमित नहीं उनके विचारों का देश बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने कहा मंगल पांडे जैसे महान क्रांतिकारी के लिए आज राजतंत्र के पास समय नहीं है सैकड़ो नहीं हजारों नेताओं के दलाल मिलकर राष्ट्र को गुमराह करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त होकर वह क्या राष्ट्र को बचाएंगे मुंह में राम बगल में छुरी अब चलने वाला नहीं कथनी करनी भिन्न हो चुकी है महान क्रांतिकारियों के देश में ऐसा होगा कल्पना नहीं है।
संगठन के कोषाध्यक्ष आरसी पांडे ने कहा इस देश को कौन बचाएगा जहां एक सुप्रीम कोर्ट के जज के यहां पर करोड़ों रुपए मिलते हैं दूसरा 51 किलो सोना पकड़ा जाता है और राजतंत्र मुंक दर्शक बनकर देख रहा है कोई नहीं बोल रहा इससे यह लगता है परिवर्तन लाना होगा राजनेताओं की संपत्ति हजारों करोड़ों रुपए में पहुंच चुकी है सबको सब मालूम है लेकिन मौन होकर राष्ट्र के लोग देख रहे हैं यह चिंता का विषय है लेकिन यह दसपुर जागृति संगठन महान क्रांतिकारियों के बलिदान को बेकार नहीं जाने देगा सफेद कपड़े पहनकर काले कारनामे में नहीं चलेंगे जैसे बोलते हो और दीखते हो ऐसे कार्य भी होना चाहिए।
संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्र कुमार विश्नोई ने कहा कि आज संगठन ने यह सिद्ध कर दिया कि केवल क्रांतिकारियों को याद करने का समय देश भक्तों के पास है राजनेताओं के पास नहीं उन्हें तो अपने खजाने को भरने की फुर्सत नहीं ऐसे कई राजनेता अपने दलालों के माध्यम से तेजी से संपत्ति बढ़ा रहे हैं वह क्या मंगल पांडे के लिए समय निकालेंगे चोर चोर मौसेरे भाई जैसा काम देश के अंदर चल रहा है देश के बड़े पद पर जो मुख्यमंत्री बनकर अपने बच्चों की शादी करोडों रुपए में करते हैं दो-दो तीन-तीन जगह जिनकी रिसेप्शन किए जाते हैं। उन कार्यक्रमों में दोनों पार्टियों के नेता अपनी चोंच मिलाकर आनंद उठा रहे हैं और जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। ऐसे देश के अंदर जहां एक गरीब अपने बच्चों की शादी के लिए लोन लेकर कार्य कर रहा है वहां इस प्रकार के नेता यह सिद्ध कर रहे हैं कि तुम भी नेता बनो और देश को बेवकूफ बना बनाकर अपने काम पूरे करो पूरे राष्ट्र के अंदर अरब खरब की संपत्ति दोनों मुख्य पार्टियों के नेताओं के पास है । महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री अब्दुल कलाम अटल बिहारी वाजपेयी मदन मोहन मालवीय नरेंद्र मोदी की ईमानदारी के नाम पर इन लोगों ने खूब काम कर लिया है लेकिन विश्वास प्रधानमंत्री पर है कि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा। यह परिवर्तन देशभक्तों को लाना होगा यह दूसरी क्रांति कहलाएगी जब भ्रष्टाचार को जेल में डालने का काम ऐसे देशभक्त संगठन करेंगे। भगत सिंह की फांसी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान मंगल पांडे की फांसी बेकार नहीं जाएगी यह विश्वास करें।
संगठन के उपाध्यक्ष बी एस सिसोदिया ने कहा आज हम यह कह रहे हैं कि क्रांतिकारियों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा इस पर विश्वास रखें परिवर्तन होकर रहेगा मंगल पांडे ने गाय की चर्बी के कारतूसों को अपने धर्म भ्रष्ट न हो इसके लिए बड़ा आंदोलन खड़ा किया था संगठन के संरक्षक रविंद्र पांडे ने कहा यह देश का पहला संगठन 15 वर्षों से लगातार एक अलग जगह आ रहा है इसने एहसास कर दिया कि यह देश क्रांतिकारी के बलिदान वाला देश उनकी स्मृतियों को विलुप्त नहीं होने देगा उनके बलिदान को बेकार नहीं जाने देगा और बड़े परिवर्तन करके ही रहेगा ।
इस अवसर पर एनसीसी के ऑफिसर विजय सिंह पुरावत को शाल श्रीफल के साथ उनका सम्मान किया गया। श्री पुरावत ने कहा कि यह मेरा संगठन है मैं इसके लिए समर्पित हूं मेरा जो सम्मान भारत माता के श्री चरणों में मंगल पांडे के बलिदान दिवस पर किया है मुझे एहसास कराता है कि मुझे हजारों सैकड़ो युवा देशभक्त खड़े करना होंगे यह युवा बच्चे ही आगे चलकर भारत के अंदर एक नई दिशा देंगे बंसीलाल टाक द्वारा कहा गया कि जो राष्ट्र को अंग्रेजों से मुक्त करने के लिए आगे आए थे उनको याद करने का कार्य लगातार किया जाना साधारण बात नहीं लेकिन 15 वर्षों से संगठन अपनी गतिविधियां तेज कर रहा है यह बीज अंकुरित होकर बड़े रूप लेंगे आप गांव-गांव के अंदर क्रांतिकारियों को याद किया जाना शुभ संकेत है महेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें खुशी है कि आज हम महान क्रांतिकारियों को चेहरे को देख पा रहे हैं संगठन अपने संकल्प के साथ दिल्ली तक अपनी आवाज को बुलंद करते हुए महान क्रांतिकारी का देश बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से अपना संपर्क बनाए हुए हैं इसके लिए संपूर्ण राष्ट्र को जगाने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे हम शपथ लेते हैं मंगल पांडे के बलिदान दिवस पर आज से हम बड़े परिवर्तन की ओर अग्रसर होंगे।
इस अवसर पर संगठन के मीडिया प्रभारी जयंत भावसार के पूरे परिवार संगठन की सेवा करने की शपथ ली जयंत भावसार के पिता सतीश भावसार एवं उनकी माताजी हेमलता भावसार और उनकी बहन इशिता भाषा ने संगठन के कार्यकर्ता जोड़ने का संकल्प लिया मंगल पांडे के इस बलिदान दिवस पर विजय सिंह पुरावत के साथ कई एनसीसी कैडेट उपस्थिति दर्ज कराई उन्होंने भी मंगल पांडे के जीवन परिचय पर ध्यान देते हुए राष्ट्र सेवा करने का संकल्प लिया सेवा क्षेत्र में कार्य करने सेवा क्षेत्र में कार्य करने वाले सुनील बंसल ने कहा कि आज राष्ट्र को सेवाभावी एवं कर्तव्यनिष्ठ लोगों की बहुत आवश्यकता है सभी ने मंगल पांडे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संकल्प द्वारा आया कि हम शपथ लेते हैं राष्ट्र के अंदर बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक और आजादी की आवश्यकता है आज उनके त्याग और बलिदान को हम बेकार नहीं जाने देंगे और बहुत जल्दी अमीर गरीब की खाई मिटाने के लिए राष्ट्र के राजतंत्र की जांच करने के लिए उनके दलालों एवं भ्रष्टाचार्यों की जेल यात्रा करने का संकल्प लेते हैं हम संकल्प लेते हैं महान क्रांतिकारी का सपना का देश बनाएंगे और उनके बलिदान दिवस और जन्मदिवस को मानते रहेंगे कार्यक्रम का आभार मानते हुए संगठन सचिव आशीष बंसल ने कहा इस संगठन को और देशभक्त की आवश्यकता है जो हमारे सपनों को पूरा करेगा हमारा सपना है अमीर गरीब की खाई मिटाना है हर व्यक्ति की जांच करना है धर्म और राजनीति के कट्टरवाद से दूर होकर राष्ट्र भक्ति को और आगे बढ़ाना है यह दशपुर जागृति संगठन सपना पूरा करेगा यह जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी जयंत भावसार द्वारा दी गई।