महावीर अग्रवाल
मंदसौर 7 जून ;अभी तक ; तहसीलदार मंदसौर श्रीमती सोनिका सिंह द्वारा बताया गया कि, सर्व साधारण कस्बा मंदसौर को सूचित किया जाता है कि कस्बा मंदसौर में स्थित देवस्थान श्री राम मन्दिर रामटेकरी मंदसौर की कस्बा मंदसौर में स्थित भूमि को वर्ष 2025-26 हेतु एक वर्ष के लिए दो फसली लीज नीलामी पर दी जाना है। इच्छुक नागरिक उक्त नीलामी में भाग लेने हेतु आमंत्रित है ।
अतः इच्छुक व्यक्ति नियत पेशी दिनांक 13 जून को तहसील कार्यालय मंदसौर में प्रातः 12:00 बजे उपस्थित होकर बोली लगावे। नीलामी बोलीदार को नीलामी में हिस्सा लेने हेतु रूपयें 25 हजार नीलामी पूर्व नगद जमा करानी होगी। जिसे नीलामी बोली समाप्त होनें पर वापस की जावेगी। नीलामी समाप्त होने पर नीलाम राशि एक मुश्त जमा कराना होगी।