महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ जून ;अभी तक ; मंदसौर किराना व्यापारी संघ रजिस्टर्ड की एरिया प्रमुखों के साथ मीटिंग मंदसौर नगर के एक निजी रेस्टोरेंट (जेनी रेस्टोरेंट) रेवास देवड़ा रोड पर सोहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। मीटिंग के अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक सफदर भाई व संजय तरवेचा के द्वारा की गई। कार्यक्रम में सभी बोर्ड मेंबर वह व्यापारियों की उपस्थिति में नए अध्यक्ष पद के लिए चर्चा हुई। बोर्ड मेंबर व पदाधिकारी श्री शरद् धींग (अध्यक्ष) हरीश अग्रवाल मनोहर नेनवानी सुनील पारीक निलेश पारीक हिम्मत लोड़ा बृजलाल नेनवानी मितेश तरवेचा व एरिया प्रमुखों की उपस्थिति में कई नाम पर विचार करने के पश्चात सर्व सहमति से संजय जैन (श्वेता एजेंसी) को अध्यक्ष पद पर चुना गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मंदसौर किराना व्यापारी संघ महामंत्री रत्नेश कुदार ने बताया कि पूरी कार्यकारिणी बनाने के लिए अध्यक्ष श्री संजय जैन श्वेता को ही अधिकृत किया गया है
बैठक में एरिया प्रमुख श्री बंटी सोमानी गोपाल परवानी सेठिया किराना रवि मेहता राहुल तरवेचा पीयूष मुरडिया मुकेश डोसी श्रीनाथ किराना श्याम किराना रूपनारायण मोदी पोरवाल किराना नंदलाल नानालाल गुरु नानक किराना विमल हड़पावत गोविंद किराना योगेंद्र किराना केसरी मल सागरमल अनूप पोरवाल किराना अजीत खटोढ माहेश्वरी किराना धनोतिया किराना
डोसी किराना पोरवाल किराना शिव शक्ति सुपर बाजार प्रदीप किराना सुरेश बंकट लाल प्रदीप संघवी किराना नेमीचंद खिमेसरा सहित बड़ी संख्या में किराना व्यापारी उपस्थित थे। किराना व्यापारियों के द्वारा नवीन अध्यक्ष संजय जैन श्वेता का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में व्यापारीगणों श्री संजय जैन श्वेता के अध्यक्ष चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और आगामी समय में होने वाले संघ के कार्यक्रमो में बढ़चढ़कर भागीदारी करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक संजय तरवेचा के द्वारा किया गया। आभार मंदसौर किराना व्यापारी संघ महामंत्री रत्नेश कुदार ने माना। उपरोक्त जानकारी संजय ंतरवेचा के द्वारा दी गई।