महावीर अग्रवाल
मंदसौर २० फरवरी ;अभी तक ; सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज में आज से 24 फरवरी तक चिकित्सकों की अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल चल रही हे। मध्यप्रदेश के 18 मेडिकल कालेजों में अपनी मांगों के समर्थन में आज से हड़ताल की जा रही हे ।इधर इस वर्ष से मेडिकल कॉलेज में 100 छात्रों का एडमिशन होकर पढ़ाई शुरू हो गई हे। 89 छात्र वे भी जॉर्जिया, राशिया,चीन आदि विभिन्न देशों के इंटर्नशिप के लिए आए हे।इधर डाक्टरों की दिन प्रतिदिन समस्याएं बढ़ती जा रही हे।मेडिकल कॉलेज में जो प्रशासनिक अधिकारी आते हे उनकी बजाय शासन या तो ऐसे को भेजे जो डाक्टर हो या फिर तकनीकी नालेज वाले आधिकारियों को भेजे।
उक्त बात मध्यप्रदेश शासकीय चिकित्सक संघ मंदसौर के अध्यक्ष डॉ सौरभ जैन ने मेडिकल कॉलेज परिसर में पत्रकारों से चर्चा में कही । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के 15 हजार डाक्टर आज से अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हे।देश का यह सबसे बड़ा संगठन हे। हमें 7 वा वेतन आयोग अभी तक लागू नहीं मिला हे। है काली पट्टी बांध कर विरोध कर रहे है।
अमानक दवाईयो पर कड़ा रुख अपनाते हुए अध्यक्ष डॉ सौरभ जैन ने कहा कि अभी ये अमानक दवाइयां बाजार में बिक रही हे। अभी तक इनके खिलाफ एफआईआर तक नहीं की गई है।
एसोशिएशन के सचिव डॉ इशांत चौरसिया ने बताया कि मंदसौर के मेडिकल कालेज में हमारी मांगों के समर्थन में हड़ताल चल रही हे लेकिन छात्रों की पढ़ाई चल रही हे और मरीजों की सेवा भी चल रही हे। इन पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा।