More
    Homeप्रदेशमंदसौर के लक्ष्य शर्मा रोल बॉल वर्ल्ड कप कैंप के लिए चयनित,...

    मंदसौर के लक्ष्य शर्मा रोल बॉल वर्ल्ड कप कैंप के लिए चयनित, केन्या के नैरोबी में 14 अप्रैल से आयोजित होगी

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर। 14 २० मार्च ;अभी तक ;  १४ अप्रैल से केन्या के नैरोबी में आयोजित होने वाली 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की वर्ल्ड कप रोल बॉल प्रतियोगिता कैंप के लिए भारतीय रोल बॉल संघ द्वारा संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की गई। जिसमें मंदसौर रोल बॉल संघ के नियमित खिलाड़ी लक्ष्य शर्मा का भी चयन हुआ है। यह कैंप 20 मार्च से कोयंबटूर मे आयोजित होगा। लक्ष्य का चयन उनके द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
                                          17 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालक बालिका राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कि पूर्व में कुरनूल आंध्र प्रदेश में आयोजित हुई थी, उसमें लक्ष्य ने मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 7 गोल किए थे, जिसके आधार पर उनका चयन इस कैंप के लिए हुआ है। अधिक जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश रोल बॉल एडॉक कमेटी के सदस्य व मंदसौर जिला रोलबॉल संघ के सचिव राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि लक्ष्य शर्मा इस कैंप के लिए पूरे मध्यप्रदेश से चयनित होने वाले एकमात्र खिलाड़ी है। वो 19 मार्च को प्रशिक्षक सचिन काले के साथ इंदौर से कोयंबटूर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां 5 दिवसीय कैंप व फिटनेस टेस्ट से गुजरने के बाद द्वितीय कैंप अटेंड करेंगे, यदि वो यहां से चयनित होते हैं तो केन्या नैरोबी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
    मंदसौर खेल जगत के लिए यह बड़े गर्व का विषय है कि मंदसौर जैसे छोटे शहर से कोई खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंतिम पायदान पर है। इससे पहले बालिका वर्ग मे सुश्री अनन्या आचार्य वर्ल्ड कप कैंप के लिए तथा सुश्री वर्णिका उपाध्याय एशिया कप कैंप के लिए चयनित हो चुकी है। बालक वर्ग मे यह पहले खिलाड़ी है जिनका चयन इस कैंप के लिए हुआ है। कैंप के अंतर्गत सभी खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा खेल की बारीकियों का अभ्यास कराया जाएगा।
    लक्ष्य शर्मा की इस उपलब्धि पर जिला रोल बाल संघ के अध्यक्ष विकास आचार्य, जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष कपिल भंडारी, प्रशिक्षकद्वय राकेश श्रीवास्तव, सचिन काले व सीनियर खिलाड़ी यश रोदवाल, जलज सिसोदिया, दिव्यांशु परमार, तरुण पाटीदार, नमन जैन, विनायक जैन, विशाल गहलोत, आदि ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img