महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ फरवरी ;अभी तक ; मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद का अवार्ड समारोह झांसी में सम्पन्न हुआ। जिसमें मंदसौर सीए शाखा को क्षेत्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य व वर्षभर की गतिविधियों का आकलन करने के पश्चात् मंदसौर शाखा को श्रेष्ठ ब्रांड बिल्डिंग अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड सीआईआरसी के चैयरमेन सीए आकाश बड़गोती, वाईस चेयरमेन सीए शरद जैन, सेंट्रल कोंसील के सदस्य (सीसीएम) सीए अभय छाजेड़, सीए पंकज शाह, सीए अनुज गोयल, सीए ज्ञानचंद मिश्रा द्वारा मंदसौर शाखा के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन, सचिव सीए विकास भण्डारी, नवीन मेनेजिंग कमेटी सदस्य सीए अर्पित नागर को गरिमामय समारोह में दिया।
मंदसौर शाखा के चेयरमेन सीए दिनेश जैन ने बताया कि मध्यभारत क्षेत्रीय परिषद में मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, झारखण्ड व उत्तराखण्ड की 55 शाखाये है। जिसमें मंदसौर माइक्रो लेवल की शाखा है। मंदसौर शाखा के प्रथम वर्ष में यह अवार्ड सीआईआरसी द्वारा दिया गया है। मेनेजिंग कमेटी व सभी सदस्यों के सक्रिय योगदान हेतु सचिव सीए विकास भण्डारी ने आभार व्यक्त किया।