महावीर अगवाल
मन्दसौर १५ फरवरी ;अभी तक ; इनरव्हील क्लब मंदसौर शक्ति द्वारा मूकबधिर स्कूल में बच्चों को नये कपड़े प्रदान कर। मनपसंद कपड़े पाकर मूकबधिर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान छा गई, जो बच्चे बोलने में असमर्थ हैं उन्होंने इशारों में अपनी खुशियां बताई
क्लब अध्यक्ष रत्ना बसेर ने बताया कि बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर हृदय में अपार आनंद की अनुभूति होती है। तथा ऐसे सेवा प्रकल्प अर्थपूर्ण और सार्थक प्रतीत होते है। आज मूक बधिर विद्यालय के बच्चें भी अचानक नए कपड़े पहन कर मुस्करा उठे। कपड़े साक्षी जैन के सहयोग से प्राप्त हुए तथा विशाखा पारीक एवं साक्षी जैन द्वारा बच्चों को उनकी फरमाईश पर भोजन भी कराया। बच्चे मनपसंद भोजन पाकर खुश हुए।
इस अवसर पर क्लब सदस्याये, विद्यालय स्टॉफ एवं बच्चे उपस्थित थे।
इस अवसर पर क्लब सदस्याये, विद्यालय स्टॉफ एवं बच्चे उपस्थित थे।