विजय सिंह सीधी से
सीधी, 25 फरवरी ;अभी तक ; महाकुंभ पर्व के अवसर पर मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चुरहट विधायक अजय सिंह “राहुल भैया” सोमवार को अपने सहयोगियों सहित तीर्थराज प्रयाग पहुंचे। उन्होंने संगम में स्नान करके मां गंगा की पूजा अर्चना की। राहुल भैया ने प्रयागराज यात्रा का विवरण सोशल मीडिया में साझा करते हुए अपनी भावनाएं संस्कृति के इस श्लोक के साथ व्यक्त की-
देवि सुरेश्वरि भगवति गङ्गेत्रिभुवनतारिणि तरलतरङ्गे।
शङ्करमौलिविहारिणि विमले मममतिरास्तां तव पदकमले॥
उन्होंने आगे कहा- महाकुंभ सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक है। देवी भगवती माँ गंगा से प्रार्थना है कि हम सभी के मन को अपने जल की तरह पावन रखने का आशीर्वाद प्रदान करें। जैसे उनका हर स्वरुप मानव कल्याण के लिए उपहार होता है, वैसे ही हम सभी की ऊर्जा और कार्यों का लक्ष्य हो।