महावीर अग्रवाल
मंदसौर ७ अप्रैल ;अभी तक ; महान क्रांतिकारियों के लिए समर्पित देश का पहला संगठन लगातार 15 वर्षों से आजादी के महानायकों के बलिदान दिवस उनके कार्य उनके जन्मदिवस बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है उसी कड़ी में दशपुर जागृति संगठन क्रांतिकारी मंगल पाण्डे का बलिदान दिवस आज 8 अप्रैल को सायं 7.30 बजे भारत माता चौराहे पर मनायेगा।
1857 की क्रांति के महान नायक मंगल पांडे जिनको खुले रूप मात्र 22 वर्ष की उम्र में में फांसी दे दी गई थी पेड़ पर लटका कर फांसी देने वालों में मंगल पांडे ने हल्ला बोल के द्वारा अंग्रेजों के ऑफिस होकर अपने फांसी के समय सभी से निवेदन किया था की अंग्रेजों के खिलाफ आज आप हल्ला बोल एक साथ करना। अंग्रेजों के द्वारा भारतीयों का धर्म भ्रष्ट करने के लिए गाय की चर्बी से लगे कारतूस को खोलने का षड्यंत्र अंग्रेज सरकार ने किया था उसके विरुद्ध बोलने वाले पहले क्रांतिकारी मंगल पांडे थे। उनका बलिदान दिवस भारत माता चौराहे पर आज 8 अप्रैल को संध्या 7.30 बजे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित की उपस्थिति में मशाल प्रज्जवलित के साथ राष्ट्र की शपथ एवं देश के अंदर क्रांतिकारियों की सम्मान की लड़ाई को और तेज करने का संकल्प लिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ सदस्य डॉ देवेंद्र पुराणिक, हरिशंकर शर्मा, आरसी पांडे, चंद्र कुमार विश्नोई, इंजीनियर बीएस सिसोदिया, स्टीवर्ड जितेंद्र जैन एडवोकेट, अरुण गौड़, सेवाभावी मनोज मंडोवरा, संरक्षक राजाराम तंवर, अजीजुल्ला खान खालिद, रविंद्र पांडे, परामर्शदाता सुनील बंसल, बलराम आशीष बंसल, महिला इकाई नगर अध्यक्ष सीमा चौरडिया, जिला अध्यक्ष डॉ उर्मिला तोमर, नगर सदस्यता प्रभारी वंदना भावसार, उषा कुमावत, किरण मंडोवरा, क्रांतिकारियों के लिए समर्पित किशोर शिंदे, श्याम कर, धर्मेश दुबे, पूर्व बैंक प्रबंधक केके दुबे, नवीन सदस्यता प्रभारी आशीष नलवाया ने सभी ने आह्वान किया है कि मंगल पांडे के इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करावे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी जयंत भावसार द्वारा दी गई।
इस कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ सदस्य डॉ देवेंद्र पुराणिक, हरिशंकर शर्मा, आरसी पांडे, चंद्र कुमार विश्नोई, इंजीनियर बीएस सिसोदिया, स्टीवर्ड जितेंद्र जैन एडवोकेट, अरुण गौड़, सेवाभावी मनोज मंडोवरा, संरक्षक राजाराम तंवर, अजीजुल्ला खान खालिद, रविंद्र पांडे, परामर्शदाता सुनील बंसल, बलराम आशीष बंसल, महिला इकाई नगर अध्यक्ष सीमा चौरडिया, जिला अध्यक्ष डॉ उर्मिला तोमर, नगर सदस्यता प्रभारी वंदना भावसार, उषा कुमावत, किरण मंडोवरा, क्रांतिकारियों के लिए समर्पित किशोर शिंदे, श्याम कर, धर्मेश दुबे, पूर्व बैंक प्रबंधक केके दुबे, नवीन सदस्यता प्रभारी आशीष नलवाया ने सभी ने आह्वान किया है कि मंगल पांडे के इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करावे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी जयंत भावसार द्वारा दी गई।