More
    Homeप्रदेशमहारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर, में हर्षाेल्लास से मनाया...

    महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर, में हर्षाेल्लास से मनाया गया प्रवेश उत्सव

    महावीर अग्रवाल 
    मन्दसौर २ अप्रैल ;अभीतक ;   महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर, में  प्रवेश उत्सव हर्षाेल्लास से मनाया गया।
                                      कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधीश  श्रीमती अदिती गर्ग एवं  नगर पालिका अध्यक्ष मंदसौर श्रीमती रमादेवी गुर्जर के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम जिलाधीश एवं नपाध्यक्ष एवं संस्था के प्राचार्य श्री के  सी सोलंकी द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
    श्री जयन्त तारे एवं छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की ।छात्रा कुमारी पायल रूप सिंह मैं 2023-24 में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये जाने पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्कूटी प्रदान की गई थी इस हेतु  कार्यक्रम में कुमारी पायल का स्वागत सम्मान किया गया। सन 2024 -25 में कक्षा 9 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कुमारी तनीषा , एवं कक्षा ग्यारहवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर छात्राओं का सम्मान किया गया।
    तत्पश्चात कक्षा छठी सातवीं आठवीं और 11वीं में उत्तर छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश देकर, पुस्तक के प्रदान की गई एवं सम्मान किया गया।
    सन 2024 25 में कक्षा 11जी में 38 छात्राएं सभी ने 75ः प्राप्त किए इस हेतु कक्षा अध्यापक सु श्री टीना बाफना एवं विषय अध्यापक सुश्री चित्ररेखा ठाकरे श्रीमती रेणुका आचार्य  श्रीमती दीप श्री राठौर एवं सुश्री मुनमुन जैन शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।
    माननीय जिलाधीश महोदय श्रीमती आदिती गर्ग ने छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताते हुए उनको शिक्षा के द्वारा आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी देकर प्रोत्साहित किया।
    नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी गुर्जर ने भी छात्राओं को मध्य प्रदेश शासन से मिलने वाली सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाने एवं उनका उपयोग कर अपने जीवन को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरणादायक उद्बोधन प्रदान किया
    इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री के सी सोलंकी द्वारा छात्र को स्कूटी प्राप्त करने पर और सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी गई साथ ही छात्राओ के उत्तरोत्तर उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई स
    दिनांक 2 अप्रैल को’ भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम के अंतर्गत इनर व्हील क्लब दशपुर मंदसौर की अध्यक्ष श्रीमती मेघा पोरवाल एवं सचिव सोनम मेहता एवं महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पूर्व छात्राएं सुश्री रानी सुरा, एवं श्रीमती देवकन्या कुमावत उच्च माध्यमिक शिक्षक ने छात्रों को प्रेरणादाई उद्बोधन प्रदान कर  छात्राओं को प्रोत्साहित किया, एवं प्राचार्य श्री के सी सोलंकी सर ने समस्त अतिथियों का सम्मान स्वागत सम्मान कर प्रेरणादाई उद्बोधन प्रदान किया।
    इस अवसर पर विद्यालय के श्री राजेश रत्नावत,सुश्री आरती शर्मा,श्रीमती रचना आर्य ,श्री लोकेंद्र शर्मा ,श्री सुरेश बोराणा, श्रीमती किरण परमार, श्रीमती जया सोनी एवं समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री कुंदन सांखला ने किया एवं अतिथि का आभार श्रीमती रेणुका आचार्य माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img