महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ मार्च ;अभी तक ; महाराष्ट्र समाज उन्नयन समिति द्वारा फाग महोत्सव आयोजित किया जिसमें समाज के प्रबुद्धजन एकत्रित हुए इसमें ठंडाई प्रसाद एवं अल्पाहार के साथ रंग और गुलाल से सभी लोगों ने फाग महोत्सव मनाया।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष राजेंद्र पाठक, सचिव अनिल झांसीवाले, ं समाज के सदस्य सुधीर चांदेकर, सुरेश कुलकर्णी, सुभाष बुगदे, प्रवीण कांटे, अनिल पाठक, एवं महिला मंडल के बालाताई ठाकरे, लता पाठक, बिना पाठक, लिना गोडबोले, वर्षा हुपेले, जयश्री लक्कड़ उपस्थित समाज जनों ने इस कार्यक्रम को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया।