महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ फरवरी ;अभी तक ; ।प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस] राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय] मन्दसौर के प्राचार्य डॉ- जे-एस- दुबे ने बताया कि विशेष भर्ती अभियान मध्यप्रदेश 2025 के तहत निजी क्षेत्र के रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना] उच्च शिक्षा विभाग तथा डी-एम-सी-एफ-एस- प्रा-लि- के संयुक्त तत्वावधान में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा महाविद्यालय में दिनांक 17.02.2025 को प्रातः 11.00 बजे से 3:00 बजे तक रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
आयोजन में माननीय श्री यशपालसिंह जी सिसोदिया, पूर्व अध्यक्ष& जनभागीदारी समिति, माननीय श्री नरेश जी चंदवानी अध्यक्ष- जनभागीदारी समिति एवं प्राचार्य डॉ- जे-एस- दुबे द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया एवं विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने हेतु प्रेरित एवं चयन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
विशेष भर्ती अभियान में Manabuki ¼मानाबुकी½ unacademy (अनअकैडमी½ MRF आदि कम्पनियों में विभिन्न पदों हेतु इंटरव्यू लिया गया जिसमें & एम.एसीसी.] एम.ए-] एम.कॉम-] बी.एससी, बी.ए-] बी.कॉम-] बी.बी.ए-] विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। इंटरव्यू के दौरान एक अच्छा रिज्यूम कैसे बनाया जाए इस पर भी इंटरव्यू पैनल के सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया, इंटरव्यू में लगभग 137 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 25 विद्यार्थियों को प्रारंभिक तौर पर चयन हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया।
प्लेसमेंट ऑफिसर श्री योगेश सैनी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाऐं संचालित की जा रही हैं] कार्यक्रम में डॉ- वीणा सिंह जिला नोडल स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने बताया कि ऐसे आयोजन निरंतर जारी रहेंगे और शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्राप्त हो इसका प्रचार प्रसार भी व्यापक स्तर पर किया जा रहा है] कार्यक्रम में प्रो- टी.के. झाला विभागाध्यक्ष-गणित, श्री सिद्धार्थ बरोड़ा, सहा-प्राध्या-] सुश्री दीप्ति शक्तावत, अतिथि विद्वान उपस्थित थे ।