More
    Homeप्रदेशमहावीर इंटरनेशनल दलोदा केंद्र का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

    महावीर इंटरनेशनल दलोदा केंद्र का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

    महावीर अग्रवाल 

    दलौदा ४ मार्च ;अभी तक ;   महावीर इंटरनेशनल दलोदा केंद्र का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। नवीन अध्यक्ष सीए सौरभ भंडारी ने अपनी टीम के साथ सेवा कार्यों का संकल्प लेते हुए पदभार ग्रहण किया।
                                    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री विपिन जैन ने महावीर इंटरनेशनल के कार्यों की सराहना करते हुए जीवन रक्षा कीट जैसे प्रकल्पों के माध्यम से अनमोल जीवन बचाने के कार्य को जन जन तक पहुंचाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने संस्था के माध्यम से जनकल्याण के कार्य करने एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने हेतु सभी की प्रेरित किया।
                                    स्वागत उद्बोधन शपथ अधिकारी रतलाम नीमच जोन के चेयरमैन राकेश जैन ने प्रदान करते हुए सभी को संस्था की विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया और सभी नवीन पदाधिकारी और सदस्यों को शपथ दिलाई ।
    नवीन अध्यक्ष सीए सौरभ भंडारी ने आगामी वर्ष की कार्ययोजना से अवगत कराया । उन्होंने आगामी माह में सेवा कार्यक्रम में लाइफ सेविंग कीट, कपड़े की थैली मेरी सहेली, सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन, पक्षियों के लिए जल पत्र वितरण, बेबी कीट जैसे जनकल्याणकारी कार्यों की नीव रखी।
                                  यह कार्यक्रम जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, संयोजक अनिल सुराणा, मार्गदर्शक डॉ अजीत जैन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित हुआ । इस अवसर पर अनिल सुराणा में प्रतिभा भवन छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित करने का कार्य महावीर इंटरनेशनल संस्था को करने हेतु प्रेरित किया ।
                               कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन  के साथ हुई। इसके पश्चात मेरी भावना प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया । नवीन पदाधिकारियों और संस्था के सदस्यों ने अतिथियों का माला से स्वागत किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
                                 इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दीपक भंडारी, राकेश जैन, प्रवीण भंडारी, जुगलकिशोर तोतला, अजय जैन, पीयूष भंडारी, प्रियांशु जैन, नमन सगरावत, अर्पित भंडारी, रवि पोरवाल, अंशुल जैन, यश जैन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के को-डायरेक्टर सीए आयुष जैन ने किया, आभार दलोदा केंद्र के सचिव शीतल मोगरा ने माना ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img