महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ फरवरी ;अभी तक ; महावीर इंटरनेशनल मंदसौर के अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया कि संस्था के कार्यकारिणी सदस्य अरविंद सुनीता कुदार द्वारा उनकी वैवाहिक वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में गोशाला में गायों को 300 पूरे हरा चारा और गुड़ का आहार कराया गया। संस्था ने इस सत्र का यह छठा जीव दया प्रकल्प आयोजित किया।
इस अवसर पर जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है और हर व्यक्ति को अपने जीवन के खास अवसर पर सेवा कार्य अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मान्यता है कि बड़े से बड़ा कष्ट भी सिर्फ गौ माता की सेवा करने से दूर हो जाता है।
प्रारंभ में लाभार्थी परिवार का स्वागत प्रोजेक्ट योगेश जैन और सूर्यप्रकाश जेतावत द्वारा माला पहनकर किया गया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष भागचंद्र खंडेलवाल, सह सचिव विकास गोदावत, प्रवक्ता ऋषभ फाफरिया, कार्यकारिणी सदस्यगण नवीन छिंगावत, लोकेन्द्र फाफ़रिया, अखिलेश धींग, भावेश बक्शी, वैभव कुदार, दिलीप जैन, सीए प्रजवी जैन, अंतिम बक्शी, रानु कुदार उपस्थित थे।
यह जानकारी सह सचिव विकास गोदावत ने दी।
यह जानकारी सह सचिव विकास गोदावत ने दी।