More
    Homeप्रदेशमहावीर इंटरनेशनल वाइब्रेंट वीरा क्लब का गठन, अध्यक्ष प्रजवी जैन व सचिव...

    महावीर इंटरनेशनल वाइब्रेंट वीरा क्लब का गठन, अध्यक्ष प्रजवी जैन व सचिव अंतिम बक्शी बनाई गई

    महावीर अग्रवाल 
    मन्दसौर ६ अप्रैल ;अभी तक ;   महावीर इंटरनेशनल वाइब्रेंट वीरा क्लब का मंदसौर शहर में गठन किया गया। जोन चेयरमैन राकेश जैन ने बताया महिलाओं के नेतृत्व विकास के लिए महावीर इंटरनेशनल की नई इकाई वाइब्रेंट वीरा क्लब का गठन किया गया है। जिसकी अध्यक्ष प्रजवी जैन एवं सचिव अंतिम बक्शी को बनाया गया है।
    इस क्लब का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें नेतृत्व की भूमिकाओं में आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित करना है। यह क्लब महिलाओं को आत्मविश्वास बढ़ाने, उनकी क्षमताओं को विकसित करने और समाज में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगा।
    क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए प्रजवी जैन ने बताया इस क्लब के माध्यम से महिलाएं विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठा सकेंगी, जो उन्हें नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए तैयार करेंगे। यह पहल मंदसौर शहर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे महिलाओं को समाज में अधिक प्रभावी ढंग से योगदान देने में मदद मिलेगी। आगामी माह में सभी सदस्यों का मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा।
    जॉन सेक्रेटरी राजेंद्र नाहर ने बताया कि नवीन महिला क्लब की कार्यकारिणी में अध्यक्ष वीरा सीए प्रजवी जैन, उपाध्यक्ष वीरा सुनीता कुदार, वीरा कल्पना ओस्तवाल, सचिव वीरा अंतिम बक्शी, कोषाध्यक्ष वीरा पिंकी गोयल, सहसचिव  वीरा स्वीटी चौधरी, प्रवक्ता वीरा सोनल बाबेल को बनाया गया है।
    जॉन गवर्निंग काउंसिल मेंबर मनोहरलाल बम, जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, महावीर इंटरनेशनल मंदसौर केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष सीए वीरेंद्र जैन, यूथ डिप्टी डायरेक्टर राकेश चौधरी ने वाइब्रेंट वीरा क्लब की अध्यक्ष सीए प्रजवी जैन सहित नवीन कार्यकारिणी को और क्लब सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर रानी जैन, भारती सुराना, मीना जैन, अंजू मित्तल, संगीता डांगी, रिंकू गर्ग, रुचि गर्ग, प्रीति भट्ट, सपना गोयल, रीना गोदावत, सीमा अग्रवाल, विनीता खण्डेलवाल, शीला ओसवाल, भारती जैन, दीप्ति डांगी, ममता चोपड़ा, पायल जैन, माधुरी खाबिया, राधिका कोचट्टा, रानी अग्रवाल उपस्थित थे। यह जानकारी महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के केन्द्र सदस्यता विकास सह निर्देशक सीए आयुष जैन ने दी ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img