महावीर अग्रवाल
मंदसौर 24 फरवरी ;अभी तक ; कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी एवं आगामी दिनों में आने वाले सभी त्योहारों की तैयारी करें। जहां पर महाशिवरात्रि पर मेले एवं अन्य गतिविधिया होंगी वहां पर व्यवस्था बेहतर हो। आवश्यक ड्यूटी लगाएं। पर्याप्त पुलिस बल लगाएं। ट्रैफिक प्लान बेहतर बनाएं। आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगवाए। एसडीआरएफ की टीम अलर्ट रहे। उनकी शिफ्ट में ड्यूटी लगाए। ऐसे स्थान पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो। प्रवेश और निकाशी की व्यवस्था अच्छे से करे। सभी स्थानों पर शांति समिति की बैठक करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
विद्यार्थियों की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी एसडीएम सोशल मीडिया पर अलर्ट रहे तथा गलत एवं सही खबरों को वेरीफाई करें। उड़न दस्ते बनाएं। सभी की ड्यूटी लगाए। परीक्षा स्थान पर समस्या हो तो जिला शिक्षा अधिकारी तुरंत एसडीएम को बताएं और तत्काल व्यवस्था सुधारे। परीक्षा के व्यवस्था बहुत अच्छे से हो।
सभी एसडीएम अमान्य दवाइयां, बीज की दुकानों पर कार्यवाही करें। दुकानों की जांच करने के लिए दल गठित करें और कार्यवाही करें। गेहूं उपार्जन का कार्य लगातार अच्छे से चलने दे। फसल गिरदावरी के कार्य में तीव्रता लाएं। सर्वेयर, स्लॉट बुकिंग, बारदान, गोदाम की भंडारण क्षमता इत्यादि व्यवस्था को देखे।
पीआईयू विभाग शिवना शुद्धिकरण के कार्य को इस माह पूर्ण करें। इसके साथ ही मार्च माह से शिवना शुद्धिकरण की मुहिम शुरू होगी। जिसमें 50 ग्राम पंचायतों में संगोष्ठी आयोजित होगी। शुद्धिकरण, जल बचाओ जैसे महत्वपूर्ण काम होंगे। जल जीवन मिशन, जल संसाधन विभाग इसके लिए प्लान तैयार करें। मंडी सचिव हॉर्टिकल्चर मंडी अलग से बनाएं जाने के लिए शासन को प्रपोजल भेजें।