आशुतोष पुरोहित
खरगोन २७ फरवरी ;अभी तक ; मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बलकवाडा थाने के खलटांका पुलिस चौकी के कठोरा गांव में महाशिवरात्रि पर नर्मदा स्नान करने पहुंचे तीन बच्चो के गहरे पानी में डूबने से दो नाबालिग बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई।
बडवानी जिले के ठिकरी थाने के जरवाह गांव से बच्चे सहित करीब एक दर्जन लोग कठोरा में महाशिवरात्री पर दर्शन नर्मदा स्नान के लिये पहुंचे थे।
स्नान के दौरान 3 बच्चे गहरे पानी में डूबने के दौरान सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद एसडीआरएफ और खलटांका पुलिस चौकी टीम ने तीनो किशोर को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान एक नाबालिग बच्चे को तो बचा लिया लेकिन दूसरा एक घायल बच्चे की सांसे चलने पर उपचार के अस्पताल भेजने के दौरान मौत हो गई। वही तीसरे नाबालिग का गोताखोर ने नर्मदा नदी में से शव निकाला।
बलकवाडा टीआई रितेश यादव ने बताया की महाशिवरात्री पर्व पर खलटांका पुलिस चौकी क्षेत्र के कठोरा गांव में बडवानी जिले के ठिकरी थाने के जरवाह से करीब एक दर्जन लोग नर्मदा स्नान और दर्शन के लिये आये थे। इस दौरान तीन बच्चे नर्मदा के गहरे पानी में नहाने के दौरान चले गये। एक बच्चे को बचा लिया। दो मृतक नाबालिग में 17 वर्षीय सावन पिता राजेंद्र राठौर और 16 वर्षीय गौरव पिता मुकेश सोलंकी की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और खलटांका पुलिस चौकी टीम ने तीनो किशोर को बचाने का प्रयास किया। एक नाबालिग बच्चे को तो बचा लिया लेकिन दूसरा एक घायल बच्चे की सांसे चलने पर उपचार के अस्पताल भेजने के दौरान मौत हो गई। वही तीसरे नाबालिग का गोताखोर ने नर्मदा नदी में से शव निकाला।
महाशिवरात्री के पर्व पर जरवाह सहित आसपास के गांव में शोक छा गया। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। शाम 5 बजे की घटना बताई जा रही है। बलकवाडा थाने के खलटांका पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।