महावीर अग्रवाल
मंदसौर २१ मार्च ;अभी तक ; यहां जिला मुख्यालय से कोई 150 किमी दूर गांधीसागर पुलिस थाने के ग्राम नावली 35 वर्षीय ललिता बाई कोई डेढ़ वर्ष पूर्व शाहरुख नामक व्यक्ति के साथ कोटा चली गई थी। इसके 2 बच्चे है।यह बांछड़ा समुदाय से है । यह गांव में ही मजदूरी करती थी। इसका पति भानपुरा क्षेत्र के गांव में रहता हे।
गांधीसागर पुलिस थाने की टी आई तरुणा भारद्वाज ने बताया कि यह महिला घर पर ही रहती थी। ऐसा बताया गया हे कि सितंबर 2023 में इसकी हत्या की रिपोर्ट थांदला में हुई थी।इस पर से कुछ गिरफ्तारियां हुई थीं।
उन्होंने बताया कि उक्त महिला कोटा वाले शाहरुख के साथ कोटा में रहने का बता रही है। डेढ़ वर्ष तक यही कोटा में रहना बता रही हे। इसने पुलिस को बताया कि फिर घर वालों की याद आई तो अभी 11 मार्च को यह वापस गांव आ गई ।वापस आने पर इसके माता पिता ने पुलिस को बताया कि लड़की वापस आ गई हे।इस घटना को लेकर पुलिस ने इसका स्टेटमेंट लेकर थांदला पुलिस को भिजवा दिया हे।
ललिता ने पुलिस को बताया उसमें इस बात से इनकार किया कि उसकी हत्या हुई एसी बात उसे नहीं मालूम हे। वह कोटा में शाहरुख के साथ थी और मां बाप की याद आई तो वह गांव आ गई माता पिता उसे पुलिस थाने लेकर गए और बयान दर्ज करवाए।