महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३ जून ;अभी तक ; इस वर्ष भी महेश जयंती पर्व के दौरान चतुर्थ आयोजन मे 1 जून व 2 जून को महेश मेला लगाया गया।माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष अजय लड्डा व प्रचार मंत्री सोनू गुप्ता द्वारा बताया गया कि इस वर्ष हो रहे महेश जयंती के पर्व को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।और चार दिवसीय महेश नवमी व जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें महेश मेला व प्रतियोगिताओं में लकी गेम,नंबर रेस,ग्लास गिराओ,रिंग डालो,बैलून गेम,मोमबत्ती गेम,कपल गेम,पार्सल पास,माहेश्वरी जीनियस,1 मिनट बॉल डालो,सिक्के के घर पहुंचाओ,कलर रेस,चेयर रेस,माहेश्वरी टीम की अंताक्षरी व भजन संध्या का आयोजन भी किया गया! महेश जयंती पर्व पर बुधवार 4 जून को प्रातः 9:00 बजे वाहन रैली और शाम को 4:00 बजे चल समारोह का आयोजन भी किया जाएगा! चल समारोह एवं शोभा यात्रा के दौरान भगवान महेश नगर भ्रमण करेंगे।एवं इसमें पुरुष सफेद पजामा एवं महिलाएं केसरिया व लाल साड़ी में दिखेगी।माहेश्वरी महिला क्रिकेट टूनारमेंट का आयोजन हुआ। जिसमें 06 ओवर के मैच मे सात टीमों ने भाग लिया।इस अवसर पर महेश मेले के दौरान माहेश्वरी युवा संगठन के सचिव कुलदीप सोनी,कोषाध्यक्ष सी. ए. नितेश भदादा,उपाध्यक्ष ऋषभ मंडोवरा, संगठन मंत्री,सहसचिव प्रत्यक्ष मालू, प्रचार मंत्री सोनू गुप्ता निमेष पसारी खेल मंत्री अनुजीत बजाज,विनायक माहेश्वरी,अनूप बाल्दी माहेश्वरी, सांस्कृतिक मंत्री सी.ए.रोहन सोमानी आयुष छापरवाल,अंकित माहेश्वरी सहित माहेश्वरी युवा संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।