दीपक शर्मा
पन्ना १९ फरवरी ;अभी तक ; पहाड़ीखेरा रोड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, ताजा मामला छोटे भाई की शादी के कार्ड बांट कर लौट रहे 27 वर्षीय बाइक सवार युवक की अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत का बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 फरवरी 2025 को रात लगभग 9 बजे ईश्वर सिंह पिता नत्थू सिंह निवासी ग्राम पाली अपनी अपने छोटे भाई की शादी के कार्ड बांट कर पन्ना से अपने गांव लौट रहा था, तभी जमुनहाई मोड़ ढाबा के पास अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों के द्वारा ऑटो से जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। बताया गया है कि दूसरे ही दिन 19 फरवरी को मृतक के छोटे भाई की लगुन आने वाली थी लेकिन एक दिन पहले ही बड़ा भाई काल के गाल में समा गया जिससे खुशियों से पहले परिवार में मातम छा गया है।