महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ मार्च ;अभी तक ; शहर में पहली बार श्री इंद्र कुमार और जेएसजी अध्यक्ष अशोक झेलावत के परिवार में उनकी बहूरानी सुरभि निखिल झेलावत की गोद भराई पारंपरिक जैन विधि से सम्पन्न हुई। जिस तरह से माता त्रिशला ने महावीर स्वामी के जन्म के पहले 14 स्वप्न देखे थे हाथी, बैल, शेर, देवी लक्ष्मी, कलश, पालकी, सरोवर, छोटी नदी, अग्नि, ध्वज, माला, रत्नों का ढेर, सूर्य, चंद्रमा. ईन्ही 14 सपनों के साथ गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
तीर्थंकर की ऊर्जा को ग्रहण करते हुए होने वाली नव संतान को परिवार के सभी सदस्यों तथा उपस्थित परिवार जनों द्वारा आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रदान की गई।गुरुदेव पूज्य उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषिजी के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम मंदसौर शहर में पहली बार संपन्न हुआ ,जिसे अर्हमविज्जा की इंदौर कल्याण मित्र टीम श्रीमती मधुलिका जैन, निकिता जैन नीता जैन तथा प्रवीणा जैन ने जैन विधि से संपन्न किया।