महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ फरवरी ;अभी तक ; लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के सहयोग से सेवा और संस्कार की भावनाओं के अंतर्गत वृहद मातृ पितृ चरण वंदन कार्यक्रम का अनूठा आयोजन सेंट कबीर विद्यालय , कोठारी कॉलोनी में आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षाविद रमेशचंद्र चन्द्रे, विद्यालय संचालक शेर मोहम्मद खान व सह संचालक परवेज खान द्वारा किया गया । श्री चन्द्रे ने माता पिता की महिमा को कई पौराणिक गाथाओं के उदाहरण से प्रस्तुत किया, गणेश को सर्वप्रथम पूजने की गाथा का भी वर्णन किया, आपने कहा कि माता-पिता द्वारा प्रदत्त संस्कार बच्चों की प्रथम पाठशाला है। संचालक श्री शेर मोहम्मद खान ने विद्यार्थियों को माता पिता के महत्व पर उद्बोधन दिया एवं लॉयन्स क्लब गोल्ड के प्रयासों की प्रशंसा की।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षाविद रमेशचंद्र चन्द्रे, विद्यालय संचालक शेर मोहम्मद खान व सह संचालक परवेज खान द्वारा किया गया । श्री चन्द्रे ने माता पिता की महिमा को कई पौराणिक गाथाओं के उदाहरण से प्रस्तुत किया, गणेश को सर्वप्रथम पूजने की गाथा का भी वर्णन किया, आपने कहा कि माता-पिता द्वारा प्रदत्त संस्कार बच्चों की प्रथम पाठशाला है। संचालक श्री शेर मोहम्मद खान ने विद्यार्थियों को माता पिता के महत्व पर उद्बोधन दिया एवं लॉयन्स क्लब गोल्ड के प्रयासों की प्रशंसा की।
शिविर में अभिभावकों को बच्चों के संस्कार निर्माण हेतु बाल श्रीमद भगवद गीता भेट की गई। कार्यक्रम में दंत चिकित्सा की निशुल्क सेवा का अभिभावक, छात्र छात्राएं, विद्यालय परिवार आदि द्वारा लाभ लिया गया । शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल धाकड़ ने अपनी सेवाएं दी ।
स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने दिया ।इस अवसर पर क्लब एडमिनिस्ट्रेटर सुरेश सोमानी, पूर्व अध्यक्ष विजय पलोड, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार नागर, कार्यक्रम संयोजक नीलेश सोनी, मिलिंद जिल्हेवार, संजय पारिख, विद्यालय परिवार से प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीता भदौरिया, सहायक प्रधानाध्यापिका श्रीमती राकेश कुंवर, श्रीमती असमा पठान, श्रीमती प्रीति तारे, श्रीमती सरिता सांवरिया आदि उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव मनोज सेवानी ने माना ।