आशुतोष पुरोहित
खरगोन 7 अप्रैल ;अभी तक ; मध्यप्रदेश के खरगोन शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जमीदार मोहल्ले में बीती रात ढाई लाख रूपये की अजीबो- गरीब चोरी की घटना को एक अज्ञात चोर ने अन्जाम दिया। चोर ने चोरी की घटना करना अपनी मजबूरी बताया। खास बात यह है की चोरी की घटना को अन्जाम देने के बाद चोर एक कम्प्यूटर टाइपिंग पत्र छोडकर गया। जिसमे चोर ने करना कर्ज के चलते चोरी करना मजबूरी बताया। यही नही चोर ने चोरी करने के साथ दुकान संचालक जूजर अली बोहरा को 6 महिने बाद रूपये आने पर लौटाने का भी माफी नामा पत्र लिखकर रूपये लौटाने का भरोसा दिलाया है। हैरान कर देने वाली चोरी के दौरान चोर की ईमानदारी भी देखने को मिली चोर ने करीब 50 हजार रूपये बैग और दुकान के गल्ले में ही छोडकर चला गया।
खरगोन शहर में पहली बार ऐसा हुआ है की चोर ने चोरी की घटना को अन्जाम देने के बाद चोरी का कारण के साथ ही हर बात का माफी नामा पत्र में खुलासा किया है। चोर ने आसपास मोहल्ले का ही रहने वाला बताया है। तीन चार दिन पहले रूपये गिनते हुए देखने की बात भी चोर ने पत्र में लिखी है। जमींदार मोहल्ले में रायल फूड में प्याऊ के ऊपर से बीती रात घूसकर चोर ने चोरी की घटना की है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जाॅच कर रही है। घटना स्थल का मुआयना कर फॉरेंसिक टीम के साथ कोतवाली विवेचना कर रही है। आसपास के सीसीटीवी भी पुलिस खंगाल रही है।
दुकान संचालक जूजर अली बोहरा ने पुलिस को बताया की दुकान में एक बैग में करीब दो लाख 84 हजार रूपये रखे थे। लेकिन आज जब उन्होने दुकान खोली तो उसमे 38 ही हजार रूपये मिले। बैग में कम्प्यूटर टाइपिंग पत्र माफी नामा भी मिला।
उसमें लिखा है कि कर्ज के भारी दबाव के चलते रामनवमी के दिन वह चोरी कर रहा है लेकिन 6 महीने में राशि चुका देगा। आरोपी ने यह भी लिखा है कि वह उनके मोहल्ले का ही निवासी है ,और दुकानदार व उनका बेटा उसे बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं। उसने लिखा कि तीन-चार दिन पहले वह दुकान में आया था और उसने दुकानदार को बैग में राशि रखते हुए देखा था। उसने लिखा कि 6 महीने में राशि लौटा देगा और उसे दुकानदार की हर सजा मंजूर होगी।
मौके पर जाॅच करने पहुंचे कोतवाली थाने के एएसआई अरशद खान ने बताया की जूजर अली बोहरा की शिकायत पर धारा 331(4), 305 बीएनएस 2023 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। विवेचना की जा रही है।
दुकानदार जूजर अली ने बताया है की 2 लाख 40 हजार रूपये चोरी हो गये। दुकान में बैग सहित गल्ले में करीब 50 हजार रूपये मिले है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। आसपास के सीसीटीवी भी पुलिस खंगाल रही है। किसी परिचित नजदीकी के चोरी करने की आशंका है। पुलिस जाॅच कर रही है। चोरी का जल्द ही खुलासा होगा।