आशुतोष पुरोहित
खरगोन 6 मई ;अभी तक ; मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मेनगांव स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में महिला प्राचार्य और महिला शिक्षिका के बीच मारपीट, हाथापाई के बहुचर्चित मामले में प्राचार्य को केंद्र सरकार ने और शिक्षिका को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया गया है।
जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि स्कूल में प्राचार्य और शिक्षिका (लाइब्रेरियन) के बीच मारपीट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी । और इसके अलावा भी अन्य कुछ मामलों के संबंध में राज्य सरकार और जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन स्वायत्त संस्थान ‘राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति’ को प्रतिवेदन भेज कर अवगत कराया गया था।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति नई दिल्ली के आयुक्त अजीत कुमार श्रीवास्तव ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेनगांव की प्राचार्य प्रवीन दहिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने बताया कि शिक्षिका (लाइब्रेरियन) मधुरानी को भी आयुक्त जनजातीय भोपाल ने निलंबित कर दिया है। राज्य शासन को भेजी अनुशंसा पर कार्यवाही की है।
उधर पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि प्राचार्य और शिक्षिका ने एक दूसरे के विरुद्ध मेनगांव थाने में शिकायत आवेदन दिया है। दोनों की मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त कर कथन लिए जा रहे हैं।
प्राचार्य और शिक्षिका (लाइब्रेरियन) के मध्य ईगो और कार्य विभाजन को लेकर मारपीट हुई थी और इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस घटना के चलते जिला कलेक्टर ने दोनों को हटाकर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खरगोन के कार्यालय में अटैच कर दिया था । इस घटना के एक दिन पूर्व ही जिला कलेक्टर भव्या मित्तल और अन्य अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया था।