महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ मई ;अभी तक ; ग्राम लदूसा स्थित भगवान श्री लक्ष्मीनारायण (सांवलिया सेठजी) मंदिर अंचल ही नहीं पूरे देश में ख्याति अर्जित करता जा रहा है। यहां विराजित भगवान श्री सांवलिया सेठजी के दर्शनार्थ दूर-दूर से भक्त आ रहे है। यह हर चौदस पर खुलने वाली दान पेटियों से प्राप्त राशि से स्वत ही पता चल रहा हैं। इस बार कृष्ण पक्ष की चौदस 26 मई को मंदिर की दानपेटियों से 4 लाख 67 हजार 400 रू. की दान राशि प्राप्त हुई। जिसे मंदिर समिति के बैंक खाते मंे जमा कराया गया।
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के महेश व्यास लदूसा ने बताया कि विगत दिनों युवाचार्य वरूणेन्द्रजी तीर्थ जगद्गुरू शंकराचार्य भानपुरा पीठाधीश्वर भी मंदिर पधारे। आपने मंदिर में दर्शन कर अपने उद्बोधन में समस्त लदूसा नगरवासी एवं मंदिर समिति के कार्य की सराहना करी। एवं अपने आशीर्वचन में बताया कि अगर इसी प्रकार पारदर्शी तरीके से धार्मिक आयोजन होते रहे तो आने वाले समय में मालवा क्षेत्र में यह मंदिर ख्याति प्राप्त करेगा। इस प्रतिमा को देखकर आपने मंडफिया धाम की सांवलिया सेठ की प्रतिमा के समान तेज होने की बात कही।
महेश व्यास लदूसा ने बताया कि प्रति अमावस्या को मंदिर पर दर्शन के लिये सुबह 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक दर्शन करने लगभग 15 हजार से अधिक दर्शनार्थी पहुंचते है।
आज 27 मई, मंगलवार को अमावस्या के दिन सायं 7.30 बजे मंदिर में महाआरती का आयोजन रखा गया है। उसके पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन किया गया है जिसके लाभार्थी श्री समरथ पिता बंशीलाल धाकड़ (मेहता) परिवार दलौदा (धंुधड़का वाले) रहेंगे। मंदिर समिति ने सभी धर्मालुजनों से महाआरती व महाप्रसादी में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।