More
    Homeप्रदेशमुँह पर गमछा बांध दो अज्ञात चाकू से हमला कर हुए फरार,...

    मुँह पर गमछा बांध दो अज्ञात चाकू से हमला कर हुए फरार, अज्ञात हमलावरों की सूचना बताने पर इनामी राशि की घोषणा

    आनद ताम्रकार
    बालाघाट 12 अप्रैल ;अभी तक ;  पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह ने अज्ञात फरार आरोपियों पर इनामी राशि की घोषणा की है। मामला 07 अप्रैल 25 का है,जिसमे दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुँह पर गमछा बांध कर शहर के हनुमान चौक से अम्बेडकर चौक की ओर जा रहे वार्ड नं 32 प्रभुत्तम नगर बालाघाट के निवासी पत्रकार मिलिंद ठाकरे के साथ गाली गलौच कर चाकू से जानलेवा वार कर घायल किया गया है। संबंधित अज्ञात व्यक्तियों पर थाना कोतवाली में धारा 351(3), 115(2), 118(1), 296, 3(5) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया है।
                                      अज्ञात आरोपी घटना घटित कर लगातार फरार है जिसकी सूचना बताने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपये की इनामी राशि एसपी श्री नगेन्द्र सिंह द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही एक प्रकरण थाना लामता अंतर्गत धारा 69 के प्रकरण में पंजीबद्घ किया गया है। जिसमें वार्ड नं 12 ग्राम लामता निवासी आरोपी रोहित संतलाल पन्द्रे 14 फरवरी 22 से 25 फरवरी 25 के बीच घटना घटित कर लगातार फरार पाया जा रहा है। जिसकी सूचना बताने वाले व्यक्ति को 3 हजार रुपये की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। आरोपी की सूचना बताने वाले व्यक्ति को 3 हजार रुपये की इनामी राशि प्रदाय की जाएगी। आरोपी की सूचना लिखित, मौखिक अथवा दूरभाष न. 07632-210021, 241800, 7587605598 पर बतायी जा सकती है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img