More
    Homeप्रदेशमुरैना में दो युवकों को 12 घंटे बंधक बनाकर पीटाः युवती को भगाकर...

    मुरैना में दो युवकों को 12 घंटे बंधक बनाकर पीटाः युवती को भगाकर ले जाने का शक, पिटाई का वीडियो वायरल 

    देवेश शर्मा
    मुरैना 7अप्रैल ;अभी तक ;  जिले के पोरसा कस्बे में दो युवकों को 12 घंटे तक बंधक बनाकर पीटा गया। आरोपी दलित युवकों की हाथ-पैर बांधकर  पिटाई करते रहे। आरोपियों को शक था कि वे उनकी भांजी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले थे। घटना पोरसा कस्बे में 4 अप्रैल रात करीब 11.30 बजे की है। पीड़ित युवक ने शनिवार को इसकी शिकायत दर्ज कराई। रविवार को पिटाई का वीडियो सामने आया। पुलिस  अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
    पुलिस ने बताया कि दिमनी के भकरोली में रहने वाले पीड़ित संदीप जाटव (18) ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने दोस्त मुन्ना  जाटव 22 के साथ सैथरा अहीर गांव गया था। वहां युवती के ननिहाल पक्ष के लोगों ने हम दोनों को पकड़ लिया। उनका कहना था कि हम दोनों उनकी भांजी को बहला-फुसलाकर भगाने की कोशिश कर रहे हैं। घटना के समय युवती भी गांव में मौजूद थी।
    पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने घटना के समय दो शपथ पत्र पर जबरन हस्ताक्षर करवाए। पहले में लिखवाया कि वे युवती को बहला-फुसलाकर ले जा रहे थे। दूसरे में यह लिखवाया कि अगर युवती के परिजन में से किसी के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके जिम्मेदार दोनों युवक होंगे।
    पुलिस ने बताया कि पीड़ित संदीप जाटव की कक्षा 8वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई गोरमी जिला भिंड में हुई थी। वहीं उसको अपनी सहपाठी युवती से प्रेम हो गया।  युवती छुट्टियां में अपने ननिहाल सैंथरा अहीर गांव पहुंची थी। पीड़ित संदीप का कहना है कि अब उसकी युवती से बात नहीं होती। उसने करीब एक साल पहले से ही उससे बात करना बंद कर दिया है।लेकिन शक के आधार पर बंधक बनाकर कर मारपीट की गई है।
    एसडीओपी अंबाह रवि भदोरिया ने कहा कि शनिवार रात में  पीड़ित युवक संदीप पोरसा थाने आया था। उसने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच की जा रही है। इसमें पिटाई के वीडियो को भी शामिल किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img