देवेश शर्मा
मुरैना 21 मार्च ;अभी तक ; मध्यप्रदेश के मुरैना में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है, वन विभाग की गेम रेंज अंबाह की टीम ने बरेह गांव के पास चंबल रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। जिसे टीम अपने साथ अंबाह ला रही थी। इसी बीच बदमाशों ने बीच रास्ते में टीम पर हमला कर ट्रैक्टर को छुड़वाकर अपने साथ ले गए। घटना का वीडियो कल शाम जारी हुआ है।
वन विभाग के अनुसार जब टैक्टर छीनने आए माफिया पर वन पाल ने लाठी उठाई तो माफिया बोला अगर लाठी लगी तो गोली मार देगा। वन विभाग के एसडीओ भूरा गायकवाड़ ने बताया कि हमलावरों ने ट्रेक्टर के आगे अपनी बाइक डालकर रास्ता रोक लिया था। मामले में विभाग ने पुलिस को एफआईआर के लिए आवेदन सौंपा। आवेदन में वन अधिकारियों ने कहा गेम रेंज आफिसर वीर तिर्की, वन पाल जय नारायण जाटव, राकेश गर्ग, संदीप गुर्जर वनरक्षक, ड्राइवर सत्यप्रकाश के साथ मुरैना से अंबाह जा रहे थे। इस दौरान एक रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरेह के पास से पकड़ लिया। ट्रैक्टर को अंबाह की तरफ ले जाने के दौरान अंबाह बाजार में 3 बाइकों पर 9 आरोपी आए। ट्रैक्टर पर जय नारायण ड्राइवर सत्यप्रकाश के साथ थे। एसडीओ के अनुसार उनके पास हमलावरों द्वारा ट्रेक्टर छुड़ाने,हमला करने के वीडियो फुटेज भी हैं जो घटना के समय वन कर्मियों ने बनाए थे।
इस दौरान आरोपी ने जय नारायण से कहा अगर लाठी लगी तो वह गोली मार देगा। इसके बाद भी जय नारायण पीछे नहीं हटे। हालांकि दूसरा आरोपी ट्रेक्टर ले भागा। वन विभाग ने अंबाह पुलिस को आवेदन दिया है। अंबाह टीआई सतेंद्र कुशवाह का कहना है वे आवेदन के आधार पर वैधानिक कार्रवाई कर रहे हैं।