देवेश शर्मा
मुरैना 16 अप्रैल ;अभी तक ; मुरैना पुलिस ने आज संजय पिप्पल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गिर्राज गुर्जर सहित गब्बर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले तीन आरोपी पकड़े जा चुके थे। इस मामले में शेष पांच आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।
बता दें, कि पुलिस को इनके घर से 165 पेटी शराब मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने।छिंका गुर्जर, तहसीला गुर्जर और महेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी गिर्राज गुर्जर पुलिस की गिरफ्त से दूर था। गिर्राज गुर्जर ही वह मुख्य आरोपी है जिसकी गोली से संजय पिप्पल की हत्या हुई थी।
उल्लेखनीय है कि संजय पिप्पल हत्याकांड की शुरूआत डीजे बजाने के विवाद को लेकर हुई थी। घटना दिनांक को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती थी।हिंगौना खुर्द गांव के लोग अंबेडकर जयंती के अवसर पर रैली का आयोजन कर रहे थे। इस मौके पर वह डीजे बजा रहे थे। संजय पिप्पल (जाटव) का मकान गिर्राज गुर्जर के मकान के ठीक सामने बना था। संजय पिप्पल व उसके साथी रैली में डीजे बजाकर निकले थे। उस समय गिर्राज गुर्जर के घर में उसके बच्चे का जन्मदिन था। जन्मदिन होने के कारण उन्हें डीजे की ऊंची आवाज पसंद नहीं थी।इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ,और गब्बर सिंह गुट ने बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी, जिससे संजय की मौत हो गई,एक अन्य साथी घायल हो गए हैं।