More
    Homeप्रदेशमैरिज गार्डन संचालक तथा घरातियों में हुआ जमकर विवाद, चले लाठी डंडे...

    मैरिज गार्डन संचालक तथा घरातियों में हुआ जमकर विवाद, चले लाठी डंडे आधा दर्जन घायल

    दीपक शर्मा

    पन्ना १६ फरवरी ;अभी तक ;  जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत किशनपुर में संचालित एक्सिस पब्लिक मैरिज गार्डन में बीति 15 फरवरी की रात घरातियों तथा गार्डन संचालक के बीच रजाई गद्दो की मांग को लेकर जमकर विवाद हुआ तथा उक्त विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। जिसमें जमकर लाठी डंडे चले तथा लगभग आधा दर्जन लोग घायल भी हुए है। फरियादियों की सूचना पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

    फरियादी सुभाष साहू पिता बल्लू साहू उम्र 35 साल निवासी ग्राम टिकुरहा थाना धरमपुर ने बताया कि मेरी भतीजी की शादी एक्सिस पब्लिक गार्डन किशनपुर अजयगढ़ से हो रही थी उसी दौरान रात्रि के समय मेरे द्वारा गार्डन संचालक निर्देश सचान से ओढने एवं बिछाने के लिये रजाई गद्दे मांगे तो वह गाली-गलौज करने लगा, चाचा के लड़के रामराज साहू उम्र 50 साल ने जब इसका विरोध किया तो उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे रामराज साहू घायल हो गए इतने में सचिन सचान और रामजी गुप्ता भी आ गये जो रामराज साहू को पीटने लगे हल्ला सुनकर मैं एवं छोटे लाल साहू, सुरेंद्र साहू व कामता साहू बचाने दौड़े तो उन पर भी लाठी डंडों और चाकू से हमला कर दिया जिससे छोटे लाल साहू एवं अन्य के सिर कमर व पीठ में चोटें आई हैं।

    फरियादियों की शिकायत पर अजयगढ़ पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। एवं घायलों को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है जहां इलाज चल रहा है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img