महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ फरवरी ;अभी तक ; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में म.प्र. उच्च शिक्षा “गुणवत्ता प्रबंधन” के अंतर्गत दिनांक 18.02.2025 को महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु “सामान्य ज्ञान परीक्षा/ प्रतियोगिता” का आयोजन दोपहर 12.00 बजे किया गया। आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. जे.एस. दुबे के सफल मार्गदर्शन एवं कम्प्यूटर संकाय के प्रमुख डॉ. आर.सी. डाड के कुशल नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लक्ष्मी मेंहरु S/0 जगदीश (B.Sc I year)] द्वितीय स्थान पर परी मादलिया D/0 ज्ञानचंद्र (BCA I year) तथा तृतीय स्थान पर मोहित कुमार S/0 कारुलाल (BCA I year) रहे।
इस अवसर पर कम्प्यूटर विभाग के प्रो. नरेन्द्र बंधवार, प्रो. सी.पी. आडवाणी, प्रो. मनीष सोनी, प्रो. मनीष तिवारी, प्रो. उष्मिता सोनी, प्रो. रविन्द्र रामावत, प्रो. गौरव सोनी, श्री अशफाक हुसैन, श्री भीमसिंह चौहान एवं श्री धनराज चनाल उपस्थित रहे।