मोहम्मद सईद
शहडोल 15 फरवरी अभी तक। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक युवती से दो युवकों ने पहले तो फ्रेंडशिप की, फिर उसके बाद इन युवकों ने इस युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। युवकों की इस हरकत से परेशान होकर युवती ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोतीउर रहमान के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद अनूपपुर निवासी इस 24 वर्षीय युवती को परेशान करने वाले दोनों युवकों को अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन युवकों में एक मानपुर जिला उमरिया और दूसरा जैतहरी जिला अनूपपुर का निवासी है।

सावधानी बरतें, अपराध से बचें-एस पी
इस मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान ने आम जनता से अपील की है, कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें। उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि अनजान लोगों के मोबाइल कॉल या वीडियो कॉल अटेंड न करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। पुलिस अधीक्षक श्री रहमान ने यह भी कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।