More
    Homeप्रदेशयुवती से पहले की दोस्ती और फिर करने लगे परेशान, पुलिस ने...

    युवती से पहले की दोस्ती और फिर करने लगे परेशान, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

    मोहम्मद सईद
    शहडोल 15 फरवरी अभी तक। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक युवती से दो युवकों ने पहले तो फ्रेंडशिप की, फिर उसके बाद इन युवकों ने इस युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। युवकों की इस हरकत से परेशान होकर युवती ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोतीउर रहमान के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद अनूपपुर निवासी इस 24 वर्षीय युवती को परेशान करने वाले दोनों युवकों को अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन युवकों में एक मानपुर जिला उमरिया और दूसरा जैतहरी जिला अनूपपुर का निवासी है।
                                  अनूपपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर निवासी एक युवती ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम पर मित्रता करने के बाद दो युवक उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल को आरोपियों की पहचान करने के निर्देश दिए। इन युवकों की शिनाख्त होने के बाद अनूपपुर कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन के नेतृत्व में महिला सहायक उप निरीक्षक हुरूननिशा, प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर, रीतेश सिंह एवं आरक्षक शुभम वर्मा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विपिन नामदेव उम्र 25 वर्ष निवासी मानपुर जिला उमरिया एवं संजीवन राठौर उम्र 21 वर्ष निवासी जैतहरी अनूपपुर को गिरफ्तार कर लिया। अनूपपुर पुलिस ने बताया कि जांच में पाया गया कि युवती ने इंस्टाग्राम पर दोनों आरोपियों को फॉलो कर फ्रेंडशिप की थी, जिसके बाद आरोपी उसे बार-बार परेशान करने लगे।
    सावधानी बरतें, अपराध से बचें-एस पी
                                  इस मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान ने आम जनता से अपील की है, कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें। उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि अनजान लोगों के मोबाइल कॉल या वीडियो कॉल अटेंड न करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। पुलिस अधीक्षक श्री रहमान ने यह भी कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img