अरुण त्रिपाठी
रतलाम 25 मार्च ;अभी तक ; जिले की जावरा पुलिस ने प्रेम के जाल में फंसे राजस्थान के युवक को हथियार तस्करी करते पकडा है। युवक से 4 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस जब्त हुए है। पुलिस युवक से पूछताछ कर तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। न्यायालय ने उसे 26 मार्च तक पुलिस रिमांड में सौंपा है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि पकडे गए युवक का नाम सज्जन कुमार (27) पिता लक्ष्मीनारायण मेघवाल निवासी आबुसर का वास, थाना सदर झुंझुनू (राजस्थान) है। उसे 21 मार्च को रतलाम से 35 किलोमीटर दूर जावरा के चैरासी बड़ायला तिराहे स्थित यात्री प्रतीक्षालय में एक युवक के संदिग्ध अवैध हथियारों के साथ मौजूद होने की सूचना मिलने पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए हिरासत में लिया गया था।
पूछताछ में युवक ने बताया कि सोशल मीडिया पर राजस्थान की पूजा नाम की लड़की से दोस्ती हुई थी। युवती ने उसे अपनी सहेली अन्नू के मोबाइल नंबर दिए और बात करवाई। अन्नू अवैध हथियार की गैंग में काम करती है। अन्नू ने प्यार, मोहब्बत और पैसों का लालच देकर सज्जनकुमार को अवैध पिस्टल लाने के लिए उज्जैन भेजा। उज्जैन पहुंचने पर उसे एक व्यक्ति ने 4 पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस देकर जोधपुर में देने को कहा था, लेकिन यह नहीं बताया कि किसे देना है। जोधपुर पहुंचने पर फोन पर उसे बता देने का कहा था। पूजा और अन्नू दोनों राजस्थान के सवाईमाधोपुर के रहने वाली है।
एसपी के अनुसार अन्नू अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़ी थी। उसने सज्जन कुमार को उज्जैन रेलवे स्टेशन के पास चामुंडा माता मंदिर के पास बुलाया था, जंहा दो अज्ञात व्यक्तियांे ने पिस्टल और जिंदा कारतूस सौंपे थे। अन्नू के कहने पर सज्जन कुमार हथियार जोधपुर में किसी व्यक्ति को देने जा रहा था और जोधपुर जाने के लिए जावरा आया था। जावरा की औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस उससे गिरोह का पता लगाने में जुटी है।