महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ मार्च ;अभी तक ; खेमराज मीनाजनसम्पर्क अधिकारी- रतलाम मंडल ने बताया कि होली एवं ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों से परिचालन स्पेशल किराया पर किया जाएगा।
1. *ट्रेन संख्या 09075/09076 मुम्बई सेंट्रल – काठगोदाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल*
ट्रेन संख्या 09075 मुम्बई सेंट्रल – काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल, 12 मार्च, 2025 से 25 जून, 2025 तक मुम्बई सेंट्रल से प्रति बुधवार को 11.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(20.15/20.25 बुधवार) होते हुए गुरूवार को 14.30 बजे काठगोदाम पहुँचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09076 काठगोदाम – मुम्बई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल, 13 मार्च, 2025 से 26 जून, 2025 तक काठगोदाम से प्रति गुरूवार को 17.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(10.30/10.40 शुक्रवार) होते हुए शुक्रवार को 20.55 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुँचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, रतलाम, डकनिया तलाव, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदांयू, बरेली जं., बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेरी, किच्छा, लालकुआं और हलद्वानी स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
2. *ट्रेन संख्या 09185/09186 मुम्बई सेंट्रल – कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल*
ट्रेन संख्या 09185 मुम्बई सेंट्रल – कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट स्पेशल, 09 मार्च, 2025 से 29 जून, 2025 तक मुम्बई सेंट्रल से प्रति रविवार को 11.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(20.15/20.25 रविवार) होते हुए सोमवार को 15.35 बजे कानपुर अनवरगंज पहुँचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज – मुम्बई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल, 10 मार्च, 2025 से 30 जून, 2025 तक कानपुर अनवरगंज से प्रति सोमवार को 18.25 बजे चलकर, रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(10.30/10.40, मंगलवार) होते हुए प्रति मंगलवार को 22.55 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुँचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, रतलाम, डकनिया तलाव, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज और बिल्हौर स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
3. *ट्रेन संख्या 09101/09102 वडोदरा- हरिद्वार (साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल*
ट्रेन संख्या 09101 वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 8 मार्च, 2025 से 29 मार्च, 2025 तक वडोदरा से 16.50बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (19.43/19.45) एवं रतलाम जंक्शन (21.30/21.40) होते हुए अगले दिन 14.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09102 हरिद्वार-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को 9 मार्च, 2025 से 30 मार्च, 2025 तक हरिद्वार से 17.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (07.55/08.05)एवंदाहोद (09.31/09.33) होते हुए और अगले दिन 12.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, डकनिया तलाव, गंगापुर सिटी, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी और रुड़की स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
4. *ट्रेन संख्या 07701/07702 काचेगुडा – मदार स्पेशल*
ट्रेन संख्या 07701 काचेगुडा – मदार स्पेशल 11 मार्च, 2025 (मंगलवार) एवं 16 मार्च, 2025 (रविवार) को काचेगुडा से 23.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के सीहोर (00.15/00.17), उज्जैन (02.20/02.25), रतलाम जंक्शन (04.35/04.45), जावरा (05.20/05.25), मन्दसौर (06.15/06.20), नीमच (07.10/07.15), एवं चित्तौड़गढ़ (08.55/09.05) होते हुए 12.50 बजे (गुरुवार/मंगलवार)मदार पहुँचेगी। इसी प्रकार में ट्रेन संख्या 07702 मदार – काचेगुडा स्पेशल 13 मार्च, 2025 (गुरुवार) एवं 18 मार्च, 2025 (मंगलवार) को मदार से 16.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (20.15/20.20), नीमच (21.20/21.25), मन्दसौर (22.04/22.06), जावरा (22.40/22.45), रतलाम जंक्शन (23.30/23.40), उज्जैन (01.25/01.30), एवं सीहोर (03.20/03.22) होते हुए 04.00 बजे ( शनिवार/गुरुवार) काचेगुडा पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मल्काजगिरि, मेडचाल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बासमात, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेगाव, मल्कापुर, बरहानपुर, खंडवा, रानी कमलापति, सीहोर, उज्जैन, रतलाम, जावरा, मन्दसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, एसी 3-टियर इकोनॉमी, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09075, 09185, एवं 09101 की बुकिंग 06 मार्च, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्त ट्रेनें विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।