महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३० मार्च ;अभी तक ; राष्ट्र सेविका समिति की बहनों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ वर्ष प्रतिपदा का पर्व मनाया। इस शुभ अवसर पर बहनों ने मंदिर परिसर में उपस्थित भक्तों को मिश्री, काली मिर्च और नीम का प्रसाद वितरित कर सभी को नववर्ष की बधाई दी।
समिति की बहनों ने बताया कि वर्ष प्रतिपदा भारतीय संस्कृति में नवसंवत्सर प्रारंभ होता है जो नए उत्साह और ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने सभी को स्वस्थ और समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं दीं।गोवधन मंदिर में भक्तों ने इस पावन आयोजन का हिस्सा बनकर आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया। इस कार्यक्रम में किरणमवार वर्तिका पारीक समता गुप्ता चंद्रकला शर्मा राम कुमारी गुप्ता नेहा जोशी सुनीता पांडे सुनीता माली सीता कच्छावा अन्य समिति के बहने उपस्थित थी।