महावीर अग्रवाल
मंदसौर २७ फरवरी ;अभी तक ; पी.एम. कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस,शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. जे. एस. दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि रासेयो शिविर के छठवें दिवस में स्वयंसेवकों ने महाशिवरात्रि के पर्व पर गांव में भगवान शंकर , पार्वती, गणेश, शंकर भगवान की पुत्रियां एवं भूत आदि बनकर रैली निकाली। जो की अत्यंत ही मनमोहक थी।
परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने ग्राम रिछा लाल मुंहा स्थित मुक्तिधाम के परिसर में स्वच्छता कार्य किया एवं परिसर में स्थित वृक्षों के आस पास क्यारियों का निर्माण किया।
बौद्धिक सत्र के डॉ.आर. के. द्विवेदी (जिला क्षय अधिकारी मंदसौर), विजय नागोरे (प्रभारी सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, धुंधड़का) द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय टीबी जागरूकता अभियान के संदर्भ में टीबी बीमारी के बारे में जानकारी एवं टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही शपथ दिलवाई कि स्वयंसेवक भी टी.बी. मुक्त भारत के निर्माण में सहयोग करें।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर से आए इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उषा अग्रवाल ने स्वयंसेवकों को नेतृत्वकर्ता के गुण बताएं। उन्होंने कहा नेतृत्व कर्ता के पास विजन, अच्छी कम्युनिकेशन स्किल, निर्णय लेने की क्षमता, समय प्रबंधन एवं प्रोबलम सॉल्विंग स्किल इत्यादि होना चाहिए। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ ने स्वयंसेवकों को आनंदम की एक्टिविटी करवाई तथा कहा कि अपने नजरिए को सकारात्मक बनाएं। रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. खुशबू मंडावरा ने स्वयंसेवकों को पर्यावरण सतत् विकास (एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी) और इसके लक्ष्य के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल आर्य, डॉ ललिता लोधा, प्रो. ऋतु शर्मा एवं प्रो. प्रहलाद भट्ट उपस्थित रहें।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयंसेवक राहुल शर्मा एवं संचालन सुधांशु भावसार ने किया। आभार स्वयंसेवक प्रखर दुबे ने माना।
रात्रि काल में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन रासेयो जिला संगठन डॉ. के.आर.सूर्यवंशी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें समस्त स्वयंसेवकों ने गीत, नृत्य, गिटार एवं ढोलक वादन, कविता पाठ इत्यादि की प्रस्तुतियां दी एवं कैंप फायर का आयोजन भी किया गया।