महावीर अग्रवाल
मंदसौर २६ फरवरी ;अभी तक ; पी.एम. कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. जे. एस. दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि रासेयो शिविर के पंचम दिवस बौद्धिक सत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) के राज्य निर्देशक राजेश जी सुराणा ने स्वयंसेवकों को बताया कि साइबर क्राइम इंटरनेट पर किए गए अपराध को कहते हैं। वर्तमान में इंटरनेट हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया हैं। वर्तमान परिदृश्य में सोशल मीडिया फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड, जॉब ऑफर ई मेल,कस्टमर केयर आदि के द्वारा साइबर क्राइम होता हैं। इससे निम्न तरीकों से बचा जा सकता है जैसे अंजान लिंक को ओपन ना करें,आपका नंबर बहुत सारे लोगों में शेयर ना करें, पब्लिक वाई-फाई उपयोग ना करें, फोन हैक होने पर उसे बंद कर दे या नेट बंद करें, फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहे। यदि साइबर क्राइम होता हैं तो घबराए नहीं, तुरंत भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या फिर www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें।

वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा मित्रा ने स्वयंसेवकों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया एवं होली में उपयोग होने वाले हार्मफुल कलर की जगह नेचुरल हर्बल कलर का उपयोग करने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को किस प्रकार हर्बल कलर बनाया जाता है यह भी बताया।
शाम को ग्राम भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों को स्वयंसेवकों द्वारा नशा मुक्ति का संदेश विभिन्न नारों जैसे “नशे से मुक्ति, जीवन में समृद्धि” एवं नाटक की प्रस्तुति द्वारा दिया गया। इस दौरान ग्राम के युवा सरपंच मधुसूदन पाटीदार एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
परियोजना कार्य के अंतर्गत ग्राम रिछालाल मुंहा पंचायत द्वारा लगाए गए 600 पौधों की निंदाई गुड़ाई की गई एवं वृक्षों के आसपास क्यारियों का निर्माण किया गया। रात्रि में स्वयंसेवकों द्वारा हारमोनियम, ढोलक, गिटार आदि वाद्य यंत्रों के साथ सांस्कृतिक गतिविधि जैसे गायन, कविता पाठ, भाषण, नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई।