महावीर अग्रवाल
मंदसौर २० मार्च ;अभी तक ; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश देते हुए
होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें स्वयंसेवकों ने प्राकृतिक रंग गुलाल से होली खेलकर जल संरक्षण का संदेश दिया और अमृत वाटिका के 100 पौधों को पानी देकर वर्षा ऋतु तक भीषण गर्मी में पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही वरिष्ठ एनएसएस वॉलिंटियर जो अग्रिम वर्ष दूसरे महाविद्यालय में अध्ययनार्थ जाएंगे उनका विदाई समारोह भी आयोजित हुआ।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने प्राकृतिक रंगों से होली खेलने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने पर अपनी बात रखी और हानिकारक और मिलावटी रंगों के दुष्प्रभाव से अवगत कराया।
एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार आर्य एवं डॉ. ललिता लोधा ने स्वयंसेवकों के साथ होली खेलते हुए पौधों को भी पानी दिया और जल संरक्षण संदेश देते हुए हानिकारक और मिलावटी कलर एवं गुलाल के स्थान पर प्राकृतिक गुलाल के प्रयोग करने के महत्व को समझाते हुए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया।
होली समारोह में एन.एस.एस. जिला संगठक डॉ. के. आर. सूर्यवंशी, डॉ. वीणा सिंह, प्रो. दशरथ आर्य, डॉ. सोहन लाल यादव तथा एन.एस.एस. स्वयंसेवक ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की ओर पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश दिया।