More
    Homeप्रदेशरैपुरा पुलिस ने तीन अन्तरराज्यीय ठगो को किया गिरफ्तार

    रैपुरा पुलिस ने तीन अन्तरराज्यीय ठगो को किया गिरफ्तार

    दीपक शर्मा

    पन्ना १९ फरवरी ;अभी तक ;  रैपुरा पुलिस द्वारा गत दिवस 18 फरवरी को जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 25/1/25 को फरियादी रूपचन्द्र जैन हाल निवासी गोल्डन सिटी के सामने पन्ना रोड भरवारा रैपुरा ने थाना रैपुरा आकर रिपोर्ट की गई कि दिनांक 15.06.23 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन लगाकर एक साल मे पैसा डबल करने का लालच देकर लिंक के माध्यम से विभिन्न बीमा कम्पनियो मे करीब 32 लाख रूपये की पॉलसी करवा ली गई थी इसके बाद जून 2024 मे फोन आता है कि आपके द्वारा कराये गये बीमा का पैसा अगर आप वापस पाना चाहते है जो की 01 करोड़ रुपये हो गया तो आपको टैक्स के रुप मे कुछ रुपये डालने होंगे जिसके नाम पर आरोपियों द्वारा मेरे से आज दिनांक तक करीब 15 लाख 85 रुपये विभिन्न बैंक खाता मे डलवा लये गये है एवं कोई भी राशि रिफण्ड नही की जा रही है साथ हि और पैसो की मांग की जा रही है।

    फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रैपुरा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 22/25 धारा 318 (4) बी एन एस  का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। तभी से रैपुरा वा शाहनगर पुलिस ठगी करने वाले लोगों की तलाश कर रही थी और थाना रैपुरा,शाहनगर की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात व्यक्तियो के सभी बैंक खातो की जानकारी प्राप्त की गई एव घटना से सम्बंधित अन्य तकनीक साक्ष्य एकत्रित कर संदिग्ध आपोपियों की तलास पतारसी हेतु लगातार प्रयास किये गये । मामले में पुलिस टीम द्वारा फरियादी को फोन लगाने वाले एवं बैंक खातो का उपयोग करने वाले 03 आरोपियों को मुनिरका दिल्ली से अभिरक्षा में लिया जाकर घटना के संबंध में पूँछताछ की गई जिसपर  उक्त व्यक्तियो द्वारा फरियादी के साथ घटना कारित किया जाना स्वीकार करते हुये बताया गया की हम तीन मे एक आरोपी जैद खान जो की एक प्रायवेट इन्श्योरेंश कम्पनी जो विभिन्न बीमा कम्पनियो की पॉलसी प्रोवाइड करवाती है उसमे काम करता था वह कम्पनी से ऐसे लोगो की जानकारी लाता था जो बीमा का पैसा जमा नही कर पा रहे है उनको हम लोग फोन लगाते थे और बीमा का पैसा वापस करवाने के नाम पर अपने तीसरे साथी के द्वारा बताये गये अकाउंट मे डलवा लेते थे इसके अतिरिक्त एक अन्य आपोरी के सम्मिलित होने की जानकारी दी गई जिसके द्वारा लोगो को गुमराहकर पैसा डबल करने का लालच देकर पॉलसी की जाती थी।

    मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे आरोपियो के कब्जे से 01 लाख रुपये नगद एवं घटना प्रयुक्त मोबाईल 07 मोबाइल, 03 ए.टी.एम. कार्ड,12 चैक बुक को जप्त किया जाकर तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जिला जेल पन्ना भेजा गया है । वही आरोपी  शारिफ उर्फ मो. शरीफ पिता हाजी आफताब उम्र 29 वर्ष निवासी कोहनूर रोड नूर नगर फिरोजाबाद उ.प्र., मोरिस अहमद पिता सगीर अहमद उम्र 28 वर्ष निवासी कोहनूर रोड नूर नगर फिरोजाबाद उ.प्र., जैद खान पिता मोहम्मद युसुफ उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भिटौना काशगंज उ.प्र.वही  01 आरोपी फरार है हम आपको बता दें कि आरोपियों के कब्जे से 01 लाख रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त 07 मोबाइल फोन, 03 ए.टी.एम. कार्ड,12 चैक बुक को जप्त  किया गया है वही उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. रैपुरा संतोष सिंह,थाना प्रभारी शाहनगर उनि. मनोज यादव, प्र.आर. नीरज बागरी,आर. दिनेश, रविन्द्र एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्र.आर. राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, आर. धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं नितिन नवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img