महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ मार्च ;अभी तक ; मानव सेवा के लिए समर्पित रोटरी क्लब के नवीन सत्र वर्ष 2025-26 के लिए पदाधिकारी का मनोनयन हुआ। आगामी वर्ष हेतु रोटेरियन भूपेंद्र सोनी अध्यक्ष, कपिल भंडारी सचिव व संजय जैन कोषाध्यक्ष पद हेतु मनोनीत हुए।


कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित संजय जैन भी लगातार सामाजिक आयोजनों व रोटरी क्लब में सक्रियता से कार्य कर रहे है।
बैठक में निर्वाचन समिति सदस्य रोटरी क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन (योगगुरु), सहायक मंडलाध्यक्ष वर्ष 2024-25 रोटे शरद गांधी, सहायक मंडलाध्यक्ष वर्ष 2025-26 रोटे. संजय गोठी, पूर्व अध्यक्षगण राजेश सिंघवी, दिनेश रांका, प्रवीण उकवत आदि नॉमिनेशन कमेटी के सदस्य उपस्थित थे ।
इस मनोनयन पर रोटे. सर्वश्री डॉ.कमलेश कुमावत, कनक पंचोली, प्रकाश सिसोदिया, सुधीर लोढ़ा, पूर्व अध्यक्षगण शांतिलाल भंडारी, नरेंद्र मेहता, प्रहलाद काबरा, धीरेन्द्र त्रिवेदी, कारूलाल सोनी, डॉ एस.एम.जैन, राकेश डोसी, अमरकांत गर्ग, विमल पामेचा, दिनेश जैन (सीए), विक्रम भटनागर, राधेश्याम झवर, बाबूलाल जैन, अशोक जैन, प्रमोद कीमती, अशोक उकावत, शरद गांधी, राजेश सिंघवी, दिनेश रांका, प्रवीण उकावत, सुधीर लोढ़ा, शरद गांधी, संजय गोठी, पवन पोरवाल सहित रोटरी सदस्यों शैलेन्द भंडारी, रोहित संघवी, पवन जैन, प्रदीप श्रीवास्तव, विशाल गोयल, राहुल नाहटा, ठा.सूरज प्रताप तोमर नितिन सोनी, भानुप्रतापसिंह सिसोदिया, डॉ. अजय व्यास, डॉ संजीव मेहता, डॉ पवन मेहता, विवेक जैन, उपेंद्र भूता, नीलेश पारिख, अभय सोमानी, हरीश पारीख, रमेश पारीख, अजय नागौरी, प्रमेंद्र चौरडिया, पवन सेठिया आदि ने नवीन पदाधिकारी को शुभकामनाएं प्रदान की है।
इस मनोनयन पर रोटे. सर्वश्री डॉ.कमलेश कुमावत, कनक पंचोली, प्रकाश सिसोदिया, सुधीर लोढ़ा, पूर्व अध्यक्षगण शांतिलाल भंडारी, नरेंद्र मेहता, प्रहलाद काबरा, धीरेन्द्र त्रिवेदी, कारूलाल सोनी, डॉ एस.एम.जैन, राकेश डोसी, अमरकांत गर्ग, विमल पामेचा, दिनेश जैन (सीए), विक्रम भटनागर, राधेश्याम झवर, बाबूलाल जैन, अशोक जैन, प्रमोद कीमती, अशोक उकावत, शरद गांधी, राजेश सिंघवी, दिनेश रांका, प्रवीण उकावत, सुधीर लोढ़ा, शरद गांधी, संजय गोठी, पवन पोरवाल सहित रोटरी सदस्यों शैलेन्द भंडारी, रोहित संघवी, पवन जैन, प्रदीप श्रीवास्तव, विशाल गोयल, राहुल नाहटा, ठा.सूरज प्रताप तोमर नितिन सोनी, भानुप्रतापसिंह सिसोदिया, डॉ. अजय व्यास, डॉ संजीव मेहता, डॉ पवन मेहता, विवेक जैन, उपेंद्र भूता, नीलेश पारिख, अभय सोमानी, हरीश पारीख, रमेश पारीख, अजय नागौरी, प्रमेंद्र चौरडिया, पवन सेठिया आदि ने नवीन पदाधिकारी को शुभकामनाएं प्रदान की है।