आनंद ताम्रकार
बालाघाट 20 फरवरी ;अभी तक ; जिले के गढी पुलिस थाना अंतर्गत सुपखार रेंज रौंदा जंगल क्षेत्र में कान्हा भोरमदेव डिवीजन में सक्रिय नक्सलवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिलने पर हाक फोर्स एवं जिला पुलिस बल द्वारा कल 19 फरवरी रौंदा,गढ़ी दादर, काटोलदेही क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी 20 से 25 नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अनधुंधा फायरिंग कर दी।

पुलिस बल द्वारा जवाबी फायरिंग किये जाने के दौरान 4 हार्डकोर महिला नक्सलियों को जिन पर 60 लाख रुपये से भी अधिक का इनाम घोषित किया गया था को मार गिराया।

मृतक महिला नक्सलियों की पहचान 1. आशा निवासी दक्षिण बस्तर जिला सुकमा जो भोरमदेव एरिया कमेटी की कमाण्डर थी तथा उस पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
2.शीला उर्फ पदम उर्फ सरिता निवासी पेन्टा थाना जगरगुंडा जिला सुकमा छत्तीसगढ़ जो एसीएम भोरमदेव एरिया कमेटी की थी जिस पर 14 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
3. रंजीता जिला कोण्डागांव छ.ग. एसीएम थी उस पर 14 लाख रुपये का इनाम था तथा लख्खे मरावी जिला सुकमा छ.ग. एसीएम थी जिस पर भी 14 लाख रूपये इनाम घोषित था ।

मुठभेड़ के दौरान घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले जिनकी सीआरपीएफ हाक फोर्स तथा जिला पुलिस बल द्वारा संघन तलाश की जा रही है। नक्सली आशा के विरूद्ध मध्यप्रदेश में 16 अपराध दर्ज है तथा रंजीता के अपराधिक रिकॉर्ड का पता लगाया जा रहा है। सरिता के विरुद्ध मध्यप्रदेश में 13 अपराध दर्ज है अन्य राज्यों से अपराधों की जानकारी ली जा रही है। लख्खे मरावी के विरुद्ध दर्ज अपराधों की जानकारी ली जा रही है।
आशा से इंसास रायफल, सरिता से 303 राइफल, लख्खे मरावी से 315 बोर रायफल बरामद की गई है।

पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय सिंह ने पत्रकारवार्ता में अवगत कराया की बालाघाट जिला सहित समूचे प्रदेश एवं देश नक्सलवाद को जड़ मूल से समाप्त करने के लिये पुलिस प्रतिबद्ध है और भारत शासन के गृह मंत्रालय द्वारा मार्च 2026 तक नक्सल समस्या से देश को पूर्णतः समाप्त करने के लिये पुलिस सतत प्रयासरत है। इसी मिशन के तहत पुलिस ने 4 हार्डकौर महिला नक्सलियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त की है।