महावीर अग्रवाल
मंदसौर १० जून ;अभी तक ; जिले के सीतामऊ जनपद पंचायत क्षेत्र के गांव लदुना में अखिल भारतीय तेली महासभा संघ की बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम जी अस्तोलिया के मार्गदर्शन में ग्राम लदुना पंच कचेलिया तेली समाज धर्मशाला में आयोजित की गई बैठक ग्राम लदुना तेली समाज के युवा पुरुष एवं महिला की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक के पूर्व मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर बैठक की शुरुआत की गई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया द्वारा बताया गया कि याद रहे। भारत सरकार ने एनपीआर करने की घोषणा की है। इसमे भारतीय नागरिक की जनगणना की जाएगी, अतः आप सभी समाज बंधु ध्यान रखें। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में जाति के कॉलम में, राठौर,चौधरी, साहू, बोहरा,राजोरा, वैश्य, गुप्ता, आदि अन्य कोई सरनेम, उपनाम, अथवा कोई टाइटल नहीं लिखना है,और.. सिर्फ और सिर्फ, तेली ही लिखना है । ताकि अपने तेली समाज के जनसंख्या के आंकड़े सरकार तक पहुंचे कि.. देश में कितनी बड़ी भारीसंख्या है तेली जाति की । सभी की जाति तेली ही है हमें संगठित होकर देश समाज के हित के कार्य परिश्रम के साथ भारत को परम वैभव पर पहुंचना हे आपने समाज की धर्मशाला एवं शिक्षा मैं आर्थिक योगदान करने की बात रखी इसी के साथ राधेश्याम अस्तोलिया द्वारा ग्राम लदुना तेरी समाज के धर्मशाला में निर्माण हेतु 5001 रुपए स्वैच्छिक राशि प्रदान कर समाज का गौरव बढ़ाया। इस मीटिंग में तेली समाज के अध्यक्ष कमलेश पिता बद्रीलाल तेली सीतामऊ, जनपद सदस्य कन्हैयालाल तेली, श्यामलाल तेली, बद्रीलाल तेली, विजय ग्राम काचरिया, प्रदेश मंत्री अध्यापक राधेश्याम तेली, तहसील अध्यक्ष तुलसीराम तेली, बद्रीलाल तेली, बाबूलाल तेली मंदसौर जिला मीडिया प्रभारी अंबालाल तेली पंकज शिव कुमार तेली, विष्णु तेली, महेश तेली, महेश आर्मी तेली, रामनारायण तेली, पप्पू तेली, ग्राम पंचायत पूर्व पंच शांतिलाल तेली, दीपक खींची, समाज की धर्मशाला में आयोजित मीटिंग में महिला ग्राम पंचायत पंच कल्पना तेली टीना तेली पुष्पा तेली एवं तेली समाज के लोग उपस्थित रहे