More
    Homeप्रदेशलहलहायेगा शिवना का तट, पेड़ लगने से मिट्टी का कटाव होगा बंद,...

    लहलहायेगा शिवना का तट, पेड़ लगने से मिट्टी का कटाव होगा बंद, 38वें दिन शिवना नदी के किनारे गड्ढे खोदने का क्रम रहा जारी

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर ७ जून ;अभी तक ;   विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान   के अंतर्गत शिवना नदी के किनारों पर बांस व फूलों के पेड़ लगाने हेतु गड्ढे खोदने व झाड़ियो को काटने का कार्य अभियान के 38वें दिन भी जारी रहा। पेड़ लग जाने से जहां एक और नदी की सुंदरता बढ़ेगी वहीं नदी के किनारों पर मिट्टी का कटाव भी नहीं होगा।
    विधायक विपिन जैन ने बताया कि भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को शिवना के तटों की सुंदरता को देखकर सुखद अनुभूति होगी। जहां एक और गंदी शिवना देखकर आमजनों का मन कुंठित होता था अब उसी शिवना का सुंदर रूप देखकर सभी को अच्छा अनुभव होगा।
    7 जून को श्रमदान करने वालों में विधायक विपिन जैन, वन विभाग से सत्यनारायण मालवीय, नारायणसिंह, जितेन्द्रसिंह पंवार, समाजसेवी मनीष भावसार, रामचन्द्र मालवीय, रमेश सोनी, राकेश जैन पिंटू, अभिषेक तिवारी, नमन पालीवाल, विजय आनंद, घनश्याम भावसार, रलायता गांव से घनश्याम परमार, अमलावद गांव से इन्द्रेश कुमावत भगत, कैलाश कुमावत, महिपालसिंह, पटेला गांव से विनोद बामनिया, बालमुकुंद बामनिया, आत्माराम बामनिया, महिला नेत्री सोनाली जैन, नीना चौहान, वर्षा दोसरिया, गीताली पोरवाल, दीपाली पोरवाल, शैली पोरवाल, कांग्रेसजन विकास दशोरा, तरूण खीची, राजनारायण लाड़, रमेश सिंगार, विश्वास दुबे, संजय नाहर, राजेश फरक्या, मनोहर नाहटा, मूलचंद पाटीदार, नितनेश बसेर, राजेश चौधरी, अजय सोनी, गणपत कुमावत, अशोक राव, पंकज जैन बनी, गोपाल बंजारा, राज सोनावत, महेश गुप्ता, शिवशंकर सौलंकी, सोहनलाल धाकड़, आदर्श जोशी, भुवनेश माली, ऋषिराज लाड़, राजाभाई, रवि विनायका, राकेश सेन, गणपत राठौर, मोहनपुरी गोस्वामी, दुर्गेश चंदेल, दुर्गाशंकर धाकड़, मंगल गवली सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img