More
    Homeप्रदेशलापरवाह शिक्षकों पर की गई कार्यवाही

    लापरवाह शिक्षकों पर की गई कार्यवाही

    दीपक शर्मा

    पन्ना १६ फरवरी ;अभी तक ;  जिला पंचायत पन्ना के नवागत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने जिले के सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन वितरण की रिपोर्टिंग में घोर लापरवाही बरतने वाले 15 शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

    सीईओ ने नोटिस में पूछा है क्यों न आपकी एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाए? जिन शिक्षको पर कार्यवाही की गई है, उनमें कुमकुम शुक्ला प्राथमिक शिक्षक ठाकुरन खेड़ा, कैलाश कुमार कोरी प्राथमिक शाला पंचमपुर, रमेश पटेल प्राथमिक शाला मगरधहा, अशोक कुमार कोरी प्राथमिक शाला उडला, राम करण दहायत हरिजन बस्ती पवई, मूरत सिंह विद्यालय खोरा, दिनेश भूर्जी, अम्रतलाल, दिनेश कुमार, रामकिश्न प्रजापति, जयराम प्रजापति, अशोक पटेल, लडकू प्रसाद अहिरवार, रामस्वरूप सिंह, रामदास अहिरवार आदि शामिल है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img