महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ मार्च ;अभी तक ; लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक प्रांतपाल एमजेएफ श्री श्यामसुंदर मंत्री की अधिकारी यात्रा के उपलक्ष्य में होटल प्रेम रेस्टोरेंट में आयोजन किया गया।
प्रांतपाल एमजेएफ लायन श्यामसुंदर मंत्री, संभागीय अध्यक्ष सुरेश तोतला, क्षेत्रीय अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, लायंस डायनामिक अध्यक्ष चित्रा मंडलोई ने संयुक्त रूप से मेल्विन जोंस के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रीमा सेनी ने ध्वज वंदना की। अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत चंदा कोठारी ने स्वागत गीत गाया।
डायनामिक अध्यक्ष चित्रा मण्डलोई ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि लायंस क्लब डायनामिक ने इस वर्ष जरूरतमंदों की मदद के लिये हर संभव प्रयास किया है। वर्ष भर अनेक गतिविधियां आयोजित कर लायंस के मूल उद्देश्यों को पूरा करने का सार्थक प्रयास किया गया।
क्लब सचिव मनीषा सोनी ने सचिव प्रतिवेदन में 8 माह में किये गये सेवा कार्यों का उल्लेख किया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, संभागीय अध्यक्ष सुरेश तोतला ने भी संबोधित कर लायंस डायनेमिक द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। प्रांतपाल का जीवन परिचय रीटा पारिख ने दिया।
प्रांतपाल श्री मंत्री ने भारतीय संस्कारों पर बहुत जोर दिया और उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और संस्कार जैसा विश्व में कोई भी नहीं है हमें उनका अनुसरण करना चाहिए। आपने गीता के सार पर भी जोर दिया। प्रांतपाल ने बहुउद्देश्यीय श्रेष्ठ सेवा कार्यों को सम्पादित करने के लिये डायनामिक अध्यक्ष चित्रा मंडलोई को प्रशस्ति पत्र व पिन से सम्मानित किया गया। श्रीमती शोभा मंत्री ने सभी सदस्यों को पिन से सम्मानित किया।
प्रांतपाल ने मात्र ढाई वर्षों में लायंस डायनेमिक को श्रेष्ठ उपलब्धियों के कीर्तिमान की संज्ञा दी। लायंस क्लब मंदसौर की डायरेकटरी स्मारिका ‘‘स्फूर्ति’’ का विमोचन प्रांतपाल व अतिथियों द्वारा किया गया। पत्रिका के संपादन में सहयोग के लिये डॉ. देवेन्द्र पौराणिक का सम्मान किया गया। अधिकारिक यात्रा के उपलक्ष्य में 1111 रू. गौवर्धनाथ गौशाला को भेंट किये गये। सीडब्ल्यूएसएन होस्टल के बच्चों को स्टेशनरी, चॉकलेट, केक काटकर और लड्डू दाल बाफले का भोजन लायन रीटा पारिख के सौजन्य से कराया गया। इस दौरान लायंस क्लब मंदसौर, लायंस क्लब गोल्ड के अध्यक्ष एवं सचिव भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर क्लब सदस्या चन्द्रकांता पौराणिक, सीमा जैन, विनिता कीमती, आंजना जैन, नीता छापरवाल, नीता सौलंकी, नीलम जैसवानी, रीटा पारीख, रीतु पोरवाल, उषा चौधरी, मनीषा मण्डवारिया, प्रीति रत्नावत, चंदा कोठारी, सुमित्रा चौधरी, सोना काबरा, तरंग शुक्ला, रीमा सैनी, प्रीति राठौड़, जितेन्द्र पोरवाल, प्रदीप चेलावत, सिद्धार्थ पोरवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, आशीष मण्डलोई, गौरव रत्नावत आदि ने उपस्थित होकर समारोह की गरिमा बढाई। कार्यक्रम का संचालन मनीषा मण्डवारिया ने किया व अंत में आभार सचिव मनीषा सोनी ने माना।
क्लब सचिव मनीषा सोनी ने सचिव प्रतिवेदन में 8 माह में किये गये सेवा कार्यों का उल्लेख किया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, संभागीय अध्यक्ष सुरेश तोतला ने भी संबोधित कर लायंस डायनेमिक द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। प्रांतपाल का जीवन परिचय रीटा पारिख ने दिया।
प्रांतपाल श्री मंत्री ने भारतीय संस्कारों पर बहुत जोर दिया और उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और संस्कार जैसा विश्व में कोई भी नहीं है हमें उनका अनुसरण करना चाहिए। आपने गीता के सार पर भी जोर दिया। प्रांतपाल ने बहुउद्देश्यीय श्रेष्ठ सेवा कार्यों को सम्पादित करने के लिये डायनामिक अध्यक्ष चित्रा मंडलोई को प्रशस्ति पत्र व पिन से सम्मानित किया गया। श्रीमती शोभा मंत्री ने सभी सदस्यों को पिन से सम्मानित किया।
प्रांतपाल ने मात्र ढाई वर्षों में लायंस डायनेमिक को श्रेष्ठ उपलब्धियों के कीर्तिमान की संज्ञा दी। लायंस क्लब मंदसौर की डायरेकटरी स्मारिका ‘‘स्फूर्ति’’ का विमोचन प्रांतपाल व अतिथियों द्वारा किया गया। पत्रिका के संपादन में सहयोग के लिये डॉ. देवेन्द्र पौराणिक का सम्मान किया गया। अधिकारिक यात्रा के उपलक्ष्य में 1111 रू. गौवर्धनाथ गौशाला को भेंट किये गये। सीडब्ल्यूएसएन होस्टल के बच्चों को स्टेशनरी, चॉकलेट, केक काटकर और लड्डू दाल बाफले का भोजन लायन रीटा पारिख के सौजन्य से कराया गया। इस दौरान लायंस क्लब मंदसौर, लायंस क्लब गोल्ड के अध्यक्ष एवं सचिव भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर क्लब सदस्या चन्द्रकांता पौराणिक, सीमा जैन, विनिता कीमती, आंजना जैन, नीता छापरवाल, नीता सौलंकी, नीलम जैसवानी, रीटा पारीख, रीतु पोरवाल, उषा चौधरी, मनीषा मण्डवारिया, प्रीति रत्नावत, चंदा कोठारी, सुमित्रा चौधरी, सोना काबरा, तरंग शुक्ला, रीमा सैनी, प्रीति राठौड़, जितेन्द्र पोरवाल, प्रदीप चेलावत, सिद्धार्थ पोरवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, आशीष मण्डलोई, गौरव रत्नावत आदि ने उपस्थित होकर समारोह की गरिमा बढाई। कार्यक्रम का संचालन मनीषा मण्डवारिया ने किया व अंत में आभार सचिव मनीषा सोनी ने माना।