महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ मार्च ;अभी तक ; लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3133 ई-2 के संभाग 5 का संभागीय अधिवेशन निम्बाहेड़ा में आयोजित हुआ। जिसमें मंदसौर क्लब के 45 सदस्यों ने अपनी सहभागिता दर्ज की।
मुख्य अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक एमजेएफ लायन डॉ. बी.के. लडिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि लायंस क्लब मंदसौर प्रांत का सबसे पुराना क्लब है जो लगातार 66 वर्षों से समाज सेवा में अहम भूमिका निभा रहा है एवं क्लब को सम्मानित करना अपने आप में गौरव की बात है। बेहतर सेवा कार्यों के लिये क्लब को कुल 10 अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें लायंस क्लब मंदसौर को बेस्ट क्लब ऑफ रिजन, सर्वाधिक नेत्र शिविर एवं नेत्रदान, देहदान, सर्वाधिक संख्या में उपस्थिति, ला. प्रवीण राठौर बेस्ट लायन ऑफ द रिजन, साथ् ही रिजन के आधार स्तम्भ के रूप में डॉ. प्रदीप चेलावत, प्रदीप कीमती, सुरेन्द्र नाहटा, डॉ. गोविन्द छापरवाल, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा दिल से होना चाहिए। सिर्फ रूपये पैसों से ही सेवा या मदद हो यह जरूरी नहीं। इसका उदाहरण देते हुए उन्होनंे कहा कि यदि किसी नेत्रहीन व्यक्ति को यदि आपने हाथ पकड़कर सड़क पार करवा दी तो उसके हृदस ये निकली हुई दुआ से आपके चेहरे पर चमक अपने आप दिखाई देगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय निदेशक डॉ. वी.के लडिरूा, पूर्व प्रांतपाल अरविन्द शर्मा, दिलीप तोषनीवाल, द्वितीय उपप्रांतपाल निशांत जैन द्वारा भगवान श्रीनाथजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष सुरेश तोतला ने की। संचालन पियुष टांक ने किया।
इस अवसर पर लायन बलजीतसिंह नारंग, सुभाष बग्गा, जितेन्द्र मित्तल, अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल, सचिव सिद्धार्थ पोरवाल, कोषाध्यक्ष सुनील बाफना, लायन जगदीश चौधरी, राजेन्द्र पामेचा, मुकेश माहेश्वरी, लोकेन्द्र धाकड़, मारूति पोरवाल, राजेश मण्डवारिया, आशीषसिंह मण्डलोई, राजेश फरक्या, रत्नेश कुदार, डॉ. विक्रांत भावसार आदि उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि ने क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा दिल से होना चाहिए। सिर्फ रूपये पैसों से ही सेवा या मदद हो यह जरूरी नहीं। इसका उदाहरण देते हुए उन्होनंे कहा कि यदि किसी नेत्रहीन व्यक्ति को यदि आपने हाथ पकड़कर सड़क पार करवा दी तो उसके हृदस ये निकली हुई दुआ से आपके चेहरे पर चमक अपने आप दिखाई देगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय निदेशक डॉ. वी.के लडिरूा, पूर्व प्रांतपाल अरविन्द शर्मा, दिलीप तोषनीवाल, द्वितीय उपप्रांतपाल निशांत जैन द्वारा भगवान श्रीनाथजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष सुरेश तोतला ने की। संचालन पियुष टांक ने किया।
इस अवसर पर लायन बलजीतसिंह नारंग, सुभाष बग्गा, जितेन्द्र मित्तल, अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल, सचिव सिद्धार्थ पोरवाल, कोषाध्यक्ष सुनील बाफना, लायन जगदीश चौधरी, राजेन्द्र पामेचा, मुकेश माहेश्वरी, लोकेन्द्र धाकड़, मारूति पोरवाल, राजेश मण्डवारिया, आशीषसिंह मण्डलोई, राजेश फरक्या, रत्नेश कुदार, डॉ. विक्रांत भावसार आदि उपस्थित थे।