महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ मार्च ;अभी तक ; रविवार 23 मार्च को लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक ने माहेश्वरी नर्सिंग होम में नाक कान गला एवं एलर्जी रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज जयपुर में नाक कान गला व एलर्जी रोग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रियांशी छापरवाल ने अपनी सेवाएं देते हुए 65 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में अध्यक्ष लॉयन चित्रा मंडलोई ने सभी का स्वागत एवं अपने गृह नगर के लोगों के प्रति सेवा के भाव हेतु डॉ प्रियांशी को शुभकामना व डॉ गोविंद छापरवाल को ऐसे जनउपयोगी शिविर के लिए माहेश्वरी नर्सिंग होम को बधाई दी। जोन चेयरपर्सन लायन पुष्पा चेलावत ने सभी मरीजों के कुशल स्वास्थ्य की कामना की।
डॉ छापरवाल ने लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक के प्रयासों की सराहना करते हुवे स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति माहेश्वरी नर्सिंग होम की प्रतिबद्धता प्रकट करी। डॉ प्रियांशी ने एलर्जी एवं नाक कान गला रोग संबंधित किये जा रहे कार्यों व सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुवे महिला सशक्तिकरण पर भी प्रकाश डालते हुवे अपनी प्रसन्नता जाहिर करी।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष उषा चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रीति रत्नावत संग लॉयन सदस्य सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, विनीता कीमती, चंद्रकांता पौराणिक, सुमित्रा चौधरी, नीलम जैसवानी, मनीषा मंडवारिया, रेणु अग्रवाल, नीता सोलंकी व रितु पोरवाल ने अपनी सहभागिता दर्ज कर सफलता प्रदान की ।
कार्यक्रम का संचालन लॉयन सीमा जैन ने किया एवं प्रोजेक्ट चेयरपर्सन नीता छापरवाल संग सभी का आभार लायन रीता पारिख ने प्रकट किया।
डॉ छापरवाल ने लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक के प्रयासों की सराहना करते हुवे स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति माहेश्वरी नर्सिंग होम की प्रतिबद्धता प्रकट करी। डॉ प्रियांशी ने एलर्जी एवं नाक कान गला रोग संबंधित किये जा रहे कार्यों व सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुवे महिला सशक्तिकरण पर भी प्रकाश डालते हुवे अपनी प्रसन्नता जाहिर करी।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष उषा चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रीति रत्नावत संग लॉयन सदस्य सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, विनीता कीमती, चंद्रकांता पौराणिक, सुमित्रा चौधरी, नीलम जैसवानी, मनीषा मंडवारिया, रेणु अग्रवाल, नीता सोलंकी व रितु पोरवाल ने अपनी सहभागिता दर्ज कर सफलता प्रदान की ।
कार्यक्रम का संचालन लॉयन सीमा जैन ने किया एवं प्रोजेक्ट चेयरपर्सन नीता छापरवाल संग सभी का आभार लायन रीता पारिख ने प्रकट किया।