महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ मई ;अभी तक ; लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने प्रांतीय कैबिनेट का गठन किया गया। जिसमें सेवा गतिविधियों से अपनी सेवाएं देते रहने पर वर्ष 2025-26 के लिये प्रांतीय कैबिनेट में लायन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक व लायन विजय सुराणा का चयन किया गया। दोनों पदाधिकारी प्रांत की गतिविधियों एवं सेवा कार्यों में प्रान्त को अपना योगदान देंगे।
