महावीर अग्रवाल
मन्दसौर। 12 मार्च ;अभी तक ; जिला पंचायत मंदसौर की साधारण सभा का आयोजन किया गया। इस साधारण सभा में जिला पंचायत में विधायक प्रतिनिधि श्री तरूण खिची ने जिले में विभिन्न जगहों पर जो पौधे लगाये उसकी जानकारी चाही गई।
वनमण्डाधिकारी संजय रायखेरे की प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थी जिनसे श्री खिची ने पुछा की मंदसौर के समीपस्थ देवडूंगरी एवं पूरे जिले में वन विभाग द्वारा 3 लाख 57 हजार पौधे लगाये गये है लेकिन इन पौधों को अस्तित्व कहीं दिखाई नहीं दे रहा है क्या यह पौधे कागजों में लगे है या इन्हें वास्तव में लगाया गया है अगर लगाया गया है तो इनमें से कितने पौधे वर्तमान में जीवित है, इसकी वन विभाग विस्तार से जानकारी देवे।
श्री खिची ने कहा कि पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति इस बात से ही पता चलती है कि गर्मी मे ए.सी. और कुलर भी हांफ जाते है ये भी नागरिकों को गर्मी से राहत नहीं दे पाते है। अगर इतनी अधिक संख्या में पौधे लगाये जाये और उनका संरक्षण किया जाये तो पर्यावरण पुरे जिले में हरा भरा दिखाई दे लेकिन मात्र कागजो में ही 3 लाख 57 हजार पौधे दिखाई दे रहे है वास्तविक धरातल पर यह आंकड़ा कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।
श्री खिची के सवालों के समर्थन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार भी दिखाई दी तथा उन्होंने कहा कि सर्वदलीय जांच कमेटी बनाकर पौधारोपण की निष्पक्ष जांच होना चाहिए तथा अगर कोई दोषी है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही भी हो।