निज संवाददाता
मंदसौर २ जुलाई ;अभी तक ; वरिष्ठ पत्रकार श्री महावीर प्रकाश अग्रवाल ने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (मास्टर आफ जर्नलिज्म ) की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उतीर्ण कर मंदसौर जिले की पत्रकारिता के गौरव को बढ़ाया।आपने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र से पत्रकारिता की पढ़ाई कर यह डिग्री प्राप्त की है। पत्रकारिता के क्षेत्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर उतीर्ण होने वाले आप मंदसौर जिले के प्रथम पत्रकार हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में महावीर प्रकाश अग्रवाल के अनुभव का लाभ आने वाली पीढ़ी को मिलेगा।
इसके पूर्व आपने मंदसौर विश्व विद्यालय से पत्रकारिता में बैचलर ऑफ जर्नलिज्म डिग्री प्रथम श्रेणी में प्राप्त की। आपने पांच वर्षों तक मंदसौर विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विषय पर बच्चो को पढ़ाया भी है।
भगवान श्री पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में वरिष्ठ पत्रकार महावीर प्रकाश अग्रवाल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में कई कीर्तिमान रचे है । आपको प्रदेश स्तरीय माखनलाल चतुर्वेदी आंचलिक पत्रकारिता पुरुस्कार 1988 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह के हाथों मिलने वाला सम्मान हिंदी साहित्य के मनीषी एवं देशबंधु के संपादक मायाराम सुरजन ने होशंगाबाद जिले के माखन नगर में प्रदान किया।आप उज्जैन संभागीय अधिमान्यता समिति के सदस्य भी रह चुके है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मानसिंह माछोपुरिया,वरिष्ठ शिक्षाविद् श्री रमेशचंद्र चंद्रे वी और अन्य उपस्थित जनों ने श्री महावीर प्रकाश अग्रवाल को शाल,माला व भगवान श्री राम की तस्वीर भेट कर सम्मान किया।